Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या 'अय्यारी' 9 फरवरी को होगी रिलीज?

हमें फॉलो करें क्या 'अय्यारी' 9 फरवरी को होगी रिलीज?
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म 'अय्यारी' 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है, लेकिन अब रिलीज कर काले बादल मंडराने लगे हैं। फिल्म एक मुसीबत में फंस चुकी है। भारतीय सेना पर आधारित इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया। 
 
सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेई, रकुल प्रीत सिंह, पूजा चोपड़ा स्टारर फिल्म अय्यारी पहले 25 जनवरी 2018 को रिलीज़ होने वाली थी जिसके बाद इसे बढ़ाकर 9 फरवरी 2018 कर दिया गया था। फिल्म भारतीय सेना पर आधारित है और टीम प्रमोशन में व्यस्त है। टीम ने लोहड़ी का त्योहार भी जवानों के साथ मिलकर मनाया था। इन सबके बावजूद इसे सेंसर बोर्ड ने रोक दिया। दरअसल रक्षा मंत्रालय ने फिल्म को देखकर इसमें संशोधन करने को कहा है, जिसकी वजह से फिल्म रुक गई है। 
 
जानकारी मिली है कि फिल्म को शनिवार (3 फरवरी) को सूचना और प्रसारण मंत्रालय की रिवाइजिंग कमिटी को दिखाया गया था, जिसमें रक्षा मंत्रायल के अधिकारी भी शामिल थे। अधिकारियों को फिल्म में कुछ बातें पसंद नहीं आई हैं और उन्होंने फिल्म में कुछ बदलाव करने की मांग की है। इसलिए सेंसर ने फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया। हालांकि फिल्म में बदलावों की जानकारी को सार्वजानिक नहीं किया गया है। 
 
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि हमारे निर्माता इसका सामना कर रहे हैं। हर फिल्म की अपनी अलग वजह है। हमने देखा कि 'पद्मावत' के साथ क्या हुआ। निर्माताओं के साथ बातचीत के बाद, जहां तक मैं जानता हूं हमारी फिल्म में गंभीर मुद्दे नहीं हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे निर्माताओं को सकारात्मक परिणाम मिलेंगे, इसलिए मुझे इसमें कोई समस्या नहीं दिखाई दे रही। मुझे उम्मीद है कि हमारी फिल्म शांति से रिलीज होगी। अब देखते है कि फिल्म में क्या बदलाव होते है और रिलीज़ डेट कब आएगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सप्ताह के टॉप 10 हिंदी गाने