- जवान के वीडियो क्लिप लीक होने पर शाहरुख ने दायर किया था मुकदमा
-
कोर्ट ने सभी प्लेटफॉर्म को लीक वीडियो हटाने का दिया आदेश
-
2 जून को रिलीज होगी फिल्म जवान
jawaan video leak controversy : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने 'पठान' की सुपरसक्सेस के बाद अपनी अगली फिल्मों की तैयारी शुरू कर दी है। शाहरुख जल्द ही एटली कुमार की 'जवान' और राजकुमार हिरानी की 'डंकी' में नजर आने वाले हैं। फिल्म जवान से शाहरुख का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ चुका है। शाहरुख इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। हाल ही में फिल्म 'जवान' के दो वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
सोशल मीडिया पर लीक हुए इन वीडियो को लेकर शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक मुकदमा दायर किया था। इस शिकायत में कहा गया था कि उनकी आने वाली फिल्म जवान की दो क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई हैं।
लीक हुई इन क्लिप में शाहरुख खान के साथ एक फाइट सीक्वेंस और नयनतारा के एक डांस सीक्वेंस को दिखाया गया था। शाहरुख खान की टीम ने मुकदमा दायर कर इन क्लिप को सभी सोशल मीडिया से हटाने के लिए कहा था। अब दिल्ली हाई कोर्ट ने शाहरुख खान के हक में फैसला सुना दिया है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को जवान की लीक हुई क्लिप्स हटाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने वेबसाइट्स, केबल टीवी प्लेटफॉर्म, डायरेक्ट टू होम सर्विस के अलावा सभी प्लेटफार्म को जवान का कॉपीराइट उल्लंघन करने से रोक दिया है।
फिल्म जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति और सुनील ग्रोवर नजर आने वाले हैं। यह शाहरुख खान की पैन इंडिया फिल्म है। बताया जा रहा है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का कैमियो होगा। यह फिल्म 2 जून, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya