Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देवानंद की 110 सदाबहार फिल्मों की होगी नीलामी, एक्टर से जुड़ी सबसे नायाब चीजों पर लगेगी बोली

नायाब फिल्मों के अनछुए पोस्टर, तस्वीरें, शोकार्ड, लॉबी कार्ड पर सबसे बड़ी बोली लगेगी

हमें फॉलो करें देवानंद की 110 सदाबहार फिल्मों की होगी नीलामी, एक्टर से जुड़ी सबसे नायाब चीजों पर लगेगी बोली

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (16:55 IST)
dev anand : फिल्मी पर्दे का सबसे जवां चेहरा, जिसकी शक्शियत में थी गजब की ताजगी और जिसके हुनर में थी मोतियों सी चमक। फिल्मी इतिहास के सदाबहार अभिनेता देवानंद जो भले आज हमारे बीच नही हैं लेकिन उनका बेजोड़ अभिनय और उम्दा निर्देशन आज भी फिल्मी पर्दे का अभिमान हैं।
 
webdunia
साल 2024 में देवानंद के चाहनेवालों के लिए एक सुनहरा मौका आया है, जहां उनकी नायाब फिल्मों के अनछुए पोस्टर, तस्वीरें, शोकार्ड, लॉबी कार्ड पर सबसे बड़ी बोली लगेगी। पिछले वर्ष के दौरान डेरिवाज़ एंड इव्स ने सत्यजीत रे, अमिताभ बच्चन की बच्चनलिया और राज कपूर के यादगार संग्रह कला की नीलामी की सफलता के साथ एक अद्भुत प्रदर्शन किया।
 
webdunia
अब साल 2024 की शुरुआत में यह ऑनलाइन नीलामी, सिनेमाई आइकन - देवानंद पर बेची गई फिल्म प्रचार कला का बेहतरीन संग्रह है। बाजी, काला बाजार, सी.आई.डी., काला पानी, गाइड, तेरे घर के सामने, हरे रामा हरे कृष्णा, जॉनी मेरा नाम, हीरा पन्ना जैसे क्लासिक्स से लेकर इसमें दुर्लभ और पुरानी फोटोग्राफिक तस्वीरें, पोस्टर, शोकार्ड, लॉबी कार्ड भी शामिल हैं।
 
webdunia
देवानंद की कम चर्चित फिल्मों जैसे आराम, मिलाप, माया, मंजिल, कहीं और चल, बारिश, बात एक रात की, सरहद, किनारे किनारे आदि के गीत पुस्तिकाएं। मुख्य आकर्षणों में सोलह काला बाजार (1960) और जॉनी मेरा नाम (1970) लॉबी कार्ड्स का एक दुर्लभ सेट, गाइड (1965) से आठ प्रथम रिलीज प्रचार ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफिक चित्र, हरे रामा हरे कृष्णा (1971) से पंद्रह रंगीन फोटोग्राफिक चित्र शामिल हैं।
 
webdunia
मुनीमजी (1955), मिलाप (1955), सरहद (1960), माया (1961), मंजिल (1960), किनारे किनारे (1963), गाइड (1965), गैम्बलर (1973), डार्लिंग डार्लिंग के दुर्लभ और खूबसूरती से डिजाइन किए गए पोस्टर और काला पानी (1958), किनारे किनारे (1963), बनारसी बाबू (1973) और अमीर ग़रीब (1974) के अनूठे भारतीय कोलाज्ड हस्तनिर्मित शोकार्ड।
 
डेरिवाज़ और इव्स फिल्म विभाग के वरिष्ठ प्रवक्ता - एसएमएम औसाजा कहते हैं, बाज़ी की छोटी प्रसिद्ध काले और सफेद चांदी की जिलेटिन तस्वीर, अंतरराष्ट्रीय लॉन्च के लिए बनाई गई गाइड फोटोग्राफिक प्रचार चित्र, सरहद के लिए प्रचार और गीत पुस्तिकाएं, पूरा सेट  काला बाज़ार लॉबी कार्ड इस नीलामी में यादगार वस्तुओं में से कुछ हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कार्तिक आर्यन ने एक साल बाद खाया मीठा, बोले- रसमलाई का स्वाद जीत जैसा...