Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टीवी की 'गोपी बहू' देवोलीना भट्टाचार्जी ने बताया अपनी शादी का प्लान, इस वजह से नहीं कर रहीं बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Devoleena Bhattacharjee
, सोमवार, 7 जून 2021 (11:49 IST)
टीवी पर संस्कारी गोपी बहू का किरदार निभाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। देवोलीना ने बिग बॉस 14 में बताया था कि वह किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि वह इस साल अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने की तैयारी कर रही हैं। हालांकि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा नहीं किया था।
 
अब एक बार फिर देवोलीना ने अपनी शादी को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत की है। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने पार्टनर के नाम का खुलासा क्यों नहीं कर रही हैं। देवोलीना बताया कि वह इस साल ही शादी करने वाली थी लेकिन कोविड की वजह से उन्होंने फिलहाल के लिए अपनी शादी अगले साल तक टाल दी है। 
 
देवोलीना ने कहा, मैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ इस साल ही शादी करने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से हमने शादी की डेट को आगे बढ़ा दिया और अब हम अगले साल शादी करेंगे। मैं चाहती हूं कि ये महामारी खत्म हो जाए, ताकि मैं आगे की प्लानिंग कर सकूं। 
 
उन्होंने कहा, मैं अभी बहुत खुश हूं, लेकिन चीजें कब बदल जाएं आप नहीं जानते हैं। मैं जीवन और अलग अलग स्थितियों को समझने के लिए समय निकालना चाहती हूं। भले ही मेरा पार्टनर समझदार और सहायक हैं, लेकिन हम नहीं जानते कब कया हो जाए। मैं चीजों को छिपाती नहीं हूं। अगर मैंने शादी करने का फैसला किया तो मैं सभी को बता दूंगी।
 
देवोलीना ने कहा कि वह अभी पार्टनर का नाम इसलिए नहीं बताना चाहती हैं क्योंकि उनके पार्टनर इसमें सहज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनके पार्टनर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में वह अपने नाम के खुलासे के बाद पब्लिक से मिलने वाली अटेंशन नहीं चाहते हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार पर रिया चक्रवर्ती ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- बहन और जीजा के साथ लेते थे ड्रग्स