धूम 4 पता नहीं कब शुरू होगी, लेकिन इसकी स्टार कास्ट हमेशा चर्चा में रहती है। सभी जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस लोकप्रिय सीरिज की चौथी कड़ी में कौन होगा। सलमान खान का नाम तय माना जा रहा है। वे विलेन के किरदार में होंगे। अभिषेक और उदय चोपड़ा की लोकप्रियता बहुत कम हो चुकी है इसलिए इस फिल्म के मेकर्स फिल्म से एक ऐसे सितारे को जोड़ने वाले हैं जिससे इस फ्रेंचाइज़ की वैल्यू और बढ़ जाए।
कौन है ये सितारा... अगले पेज पर
यश राज फिल्म्स ने रणवीर सिंह को लांच किया है और इस समय यश राज फिल्म्स के सर्वेसर्वा आदित्य चोपड़ा खुद रणवीर को लेकर फिल्म बना रहे हैं। 'बाजीराव मस्तानी' के बाद रणवीर की लोकप्रियता में शानदार इजाफा हुआ है, लिहाजा रणवीर सिंह को 'धूम 4' से जोड़े जाने की खबर है। वे फिल्म में सलमान से टक्कर लेते दिखाई देंगे
शाहरुख का धूम कनेक्शन... अगले पेज पर
धूम सीरिज की फिल्म में शाहरुख खान भी नजर आएंगे। चौथे भाग में नहीं, वरन पांचवे भाग में। खुद किंग खान धूम सीरिज में काम करने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं। वे अपने लिए विशेष रोल चाहते हैं। संभव है कि उन्हें इस सीरिज की पांचवी फिल्म में अवसर मिले।