Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या श्वेता तिवारी ने अपने ऑनस्क्रीन बेटे विशाल आदित्य सिंह संग रचाई तीसरी शादी?

हमें फॉलो करें क्या श्वेता तिवारी ने अपने ऑनस्क्रीन बेटे विशाल आदित्य सिंह संग रचाई तीसरी शादी?

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 (11:50 IST)
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 44 साल की उम्र में भी अपनी ग्लैमरस अदाओं से इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं। श्वेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस की दो शादियां असफल साबित हुई है। वहीं अब श्वेता तिवारी का नाम अपने ऑन स्क्रीन बेटे विशाल आदित्य सिंह संग जुड़ रहा है। 
 
दरअसल, सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह की वेडिंग फोटो जमकर वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है। हालांकि यह फोटो फर्जी है। दोनों की शादी की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। इन फर्जी तस्वीरों का श्वेता और विशाल की दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ा।
विशाल आदित्य सिंह ने श्वेता तिवारी संग शादी की फेक तस्वीरों पर रिएक्ट भी किया है। इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में विशाल ने बताया कि उन्होंने भी ये तस्वीरें देखी हैं। वह श्वेता तिवारी को 'मां' कहते हैं और इसलिए उन्हें इन मोर्फ्ड तस्वीरों से कोई फर्क नहीं पड़ता। 
 
विशाल ने कहा, हां मैंने भी तस्वीरें देखीं और ईमानदारी से कहूं तो मैं बस हंस सकता हूं। उन्हें किसी को कुछ भी समझाने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें जो सोचना है वही सोचेंगे। विशाल ने खुलासा किया कि वह श्वेता को 'मॉम' कहकर बुलाते हैं और उनके बीच बहुत अच्छा रिश्ता है। 
 
उन्होंने कहा, मुझे श्वेता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि लोग वही सोचेंगे जो वे चाहते हैं। श्वेता और मैं हमारे रिश्ते के बारे में सच्चाई जानते हैं, मुझे दूसरों की राय की परवाह क्यों करनी चाहिए। जो कोई भी हमें जानता है वह समझता है कि मैं उन्हें 'मां' कहता हूं और हमारे बीच बहुत अच्छा रिश्ता है। ये वायरल तस्वीरें मुझे परेशान नहीं करतीं, बस हंसाती हैं।
 
बता दें कि श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह की मुलाकात 'खतरों के खिलाड़ी 11' के सेट पर हुई थी। श्वेता और विशाल ने टीवी सीरियल 'बेगुसराय' ने भी काम किया है। इसके बाद से ही दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। श्वेता अक्सर विशाल को अपना बेटा कहती हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोमांटिक-कॉमेडी से लेकर थ्रिलर तक, कार्तिक आर्यन ने हर जॉनर में दिखाई है अपनी बहुमुखी प्रतिभा