Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टूटेगा दिलीप कुमार का पाली हिल बंगला, बनेगा म्यूजियम और लग्जरी रेजिडेंशियल अपार्टमेंट

Advertiesment
हमें फॉलो करें टूटेगा दिलीप कुमार का पाली हिल बंगला, बनेगा म्यूजियम और लग्जरी रेजिडेंशियल अपार्टमेंट

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (11:43 IST)
Dilip Kumar Pali Hill bungalow, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे दिलीप कुमार ने अपने दमदार अभिनय से लाखों दिलों को जीता था। वहीं अब खबर आ रही है कि दिलीप कुमार के पाली हिल वाले बंगले को जल्द ही ध्वस्त किया जाएगा। दिलीप कुमार का परिवार मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में इस बंगले को ध्वस्त करने पर सहमत हो गया है।
 
आधा एकड़ से अधिक भूमि पर बने दिलीप कमुार के इस बंगले की जगह अब एक शानदार बहुमंजिला आवासीय परिसर और म्यूजिम तैयार किया जाएगा। बंगले के ग्राउंड फ्लोर पर म्यूजिम और उपर के कुछ फ्लोर्स को बतौर रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी इस्तेमाल किया जाएगा। उनके इस प्लॉट को रियल्टी डेवलपर अशर ग्रुप ने खरीदा है। 
 
नई संपत्ति में दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार के सम्मान में बनाए गए संग्रहालय के लिए एक विशेष स्थान होगा और इसके लिए एक अलग एंट्री गेट होगा। इस म्यूजिम में दिलीप कुमार की अनदेशी तस्वीरों से लेकर उनके किस्से और खास बातों को बताया जाएगा। 
 
दिलीप कुमार का पाली हिल बंगला 2017 से कानूनी विवाद में उलझा हुआ था। एक रियल-एस्टेट कंपनी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर संपत्ति को अपने नाम पर होने का दावा किया था। दिलीप की पत्नी सायरा बानो ने सुप्रीम कोर्ट में इसके लिए एक लंबा कानूनी मुकदमा लड़ा था और आखिरकार संपत्ति की चाबियां वापस पाने में सफल रहीं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तलाक के बाद मलाइका अरोरा संग ऐसा है अरबाज खान का रिश्ता