बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का 7 जुलाई को निधन हो गया था। दिलीप कुमार की सेहत की जानकारी उनकी पत्नी सायरा बानो ट्विटर के जरिए फैंस को देती रहती थीं। लेकिन अब दिलीप कुमार के निधन के बाद सायरा बानो ने उनका ट्विटर अकाउंट बंद करने का फैसला लिया है।
दिलीप कुमार का ट्विटर अकाउंट उनके पारिवारिक मित्र फैजल फारुकी संभालते थे, उन्होंने ट्वट करके जानकारी दी की दिलीप साहब का ट्विटर अकांउट बंद होने जा रहा है। उनकी पत्नी सायरा बानो की सहमति के बाद दिलीप कुमार का ट्विटर अकाउंट बंद किया जाएगा।
उन्होंने ट्वीट करके लिखा, बहुत चर्चा और विचार-विमर्श के बाद और सायरा बानो की सहमति से मैंने प्रिय दिलीप कुमार साहब के इस ट्विटर अकाउंट को बंद करने का फैसला किया है। उन्होंने यूजर्स के निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
बता दें कि दिलीप कुमार का जन्म 1 दिसंबर 1922 को पेशावर में हुआ था। उनका असली नाम मुहम्मद युसूफ खान था। दिलीप कुमार ने साल 1944 में फिल्म ज्वार-भाटा से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। दिलीप कुमार को 1995 में भारतीय फिल्मों के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।