Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बॉर्डर 2 से बाहर होने की खबरों पर दिलजीत दोसांझ ने लगाया विराम, फिल्म के सेट से शेयर किया वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें Diljit Dosanjh

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 3 जुलाई 2025 (13:12 IST)
पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। दिलजीत की इस फिल्म में कई पाकिस्तानी कलाकारों ने काम किया है। वहीं फिल्म के ट्रेलर में दिलजीत पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग रोमांस करते भी नजर आए। 
 
पाकिस्तानी कलाकारों की वजह से 'सरदार जी 3' भारत में रिलीज भी नहीं हो पाई। वहीं दिलजीत को भी काफी ट्रोल किया गया। वहीं खबरें आ रही थी कि दिलजीत दोसांझ को सनी देओल की अपकमिंग मूवी 'बॉर्डर 2' से भी बाहर किया जा सकता है। 
खबरें आई थी कि 'बॉर्डर 2' से दिलजीत को फिल्म से निकालकर उनकी जगह एमी विर्क को लिया जा रहा है। लेकिन अब दिलजीत दोसांझ ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होने सोशल मीडिया पर एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है। 
 
इस वीडियो में दिलजीत 'बॉर्डर 2' के सेट पर नजर आ रहे हैं। वह फ्लाइंग ऑफिसर के रोल में दिख रहे हैं। वीडियो में दिलजीत आर्मी की यूनिफॉर्म पहने शूट करते नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में 'घर कब आओगे' गाना बज रहा है। 
 
webdunia
वीडियो के साथ दिलजीत ने कैप्शन में लिखा, 'बॉर्डर 2'। इसे के साथ एक्टर ने बॉर्डर 2 से निकाले जाने की सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। 
 
बता दें कि 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 1997 की सुपरहिट ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। 'बॉर्डर 2' जनवरी 2026 में रिलीज होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मासूम- द नेक्स्ट जेनरेशन को लेकर शेखर कपूर बोले- पहचान और घर के बारे में एक गहरी भावनात्मक यात्रा