Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'शमशेरा' के फ्लॉप होने पर निर्देशक करण मल्होत्रा का छलका दर्द, बोले- कोई बहाना नहीं ...

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'शमशेरा' के फ्लॉप होने पर निर्देशक करण मल्होत्रा का छलका दर्द, बोले- कोई बहाना नहीं ...
, गुरुवार, 28 जुलाई 2022 (12:40 IST)
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'शमशेरा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। फिल्म में रणबीर के साथ संजय दत्त और वाणी कपूर अहम किरदार में है। लगभग 150 करोड़ के बजट पर बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। 

 
वहीं अब फिल्म के फ्लॉप होने पर निर्देशक करण मल्होत्रा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयां किया है। करण ने लिखा, मेरे प्यारे शमशेरा, तुम जैसे भी थे शानदार थे। मेरे लिए इस मंच पर यह व्यक्त करना जरूरी है क्योंकि यहीं पर तुम्हारे लिए प्यार, नफरत, सेलिब्रेशन और अपमान सभी मौजूद है।
 
उन्होंने लिखा, मैं पिछले कुछ दिनों के लिए तुमसे माफी मांगता हूं क्योंकि मैं नफरत और गुस्से को संभाल नहीं पाया। मेरा ना बोलना मेरी कमजोरी है और इसके लिए कोई बहाना नहीं है। लेकिन अब मैं तुम्हारे साथ हूं, हाथ पकड़े हुए गर्व से कि तुम मेरे हो।
 
करण ने लिखा, हम हर चीज का एक साथ सामना करेंगे, अच्छा बुरा और बदसूरत। पूरी शमशेरा टीम को मेरा प्यार। हम पर जो प्यार, आशीर्वाद और चिंता बरसाई गई है, वह सबसे कीमती है और कोई भी इसे हमसे दूर नहीं कर सकता। शमशेरा मेरा है।
 
बता दें कि इस फिल्म के जरिए रणबीर कपूर ने चार साल बाद बिग स्क्रीन पर वापसी की है। बड़े सितारे, बड़ा बैनर, बड़ा बजट होने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। शमशेरा की असफलता से बॉलीवुड को करारा झटका लगा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कॉफी विद करण 7 : अनन्या पांडे ने की विजय देवरकोंडा के लिए 'इट्स हंगर गेम्स' की घोषणा