Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिशा पाटनी का बदला-बदला रूप, जानिए टाइगर के साथ कैसी है इनकी कहानी?

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिशा पाटनी का बदला-बदला रूप, जानिए टाइगर के साथ कैसी है इनकी कहानी?
बॉलीवुड के यंग कपल दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ को साथ हुए दो वर्ष हो चुके हैं। हम बात कर रहे हैं उनके पहले प्रोफेशनल साथ की। दोनों ने करीब दो वर्ष पहले एक म्युज़िक वीडियो में काम किया था। तभी से दोनों की कैमिस्ट्री दर्शकों को दिखने लगी थी और सभी इनके रिलेशनशिप की चर्चा करने लगे थे। 
 
हालांकि दोनों ने कभी अपने लिंक-अप की अफवाहों के लिए हामी नहीं भरी। दोनों हमेशा डिनर, लंच, पार्टीज़ में साथ देखे जाते हैं। लेकिन इसके लिए दोनों का यही कहना है कि वे बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों लगातार साथ देखे जा सकते हैं और अब तो फैंस को भी भरोसा हो गया है कि इनके बीच कुछ तो चल रहा है। 
 
इसके बावजूद दिशा और टाइगर अपनी बातों पर अड़े हुए हैं कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। सिर्फ ऑफ-स्क्रीन ही नहीं, दोनों की कैमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन तो बहुत ही शानदार हैं। अब तो फैंस भी चाहते हैं कि दोनों अपनी रिलेशनशिप का खुलासा कर दें लेकिन दिशा और टाइगर अब भी इस बात से इंकार ही करते नज़र आ रहे हैं। 
 
दिशा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि टाइगर मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने मुझे बहुत प्रभावित किया है। उनके वर्क एथिक्स और फिज़िक्स उनके आसपास रहने वालों को बहुत प्रेरित करते हैं। मैं उन्हें हार्ड वर्क करते हुए देखती हूं तो लगता है अगर वो कर सकते हैं तो मैं भी कर सकती हूं। टाइगर यह बहुत ही अच्छे इंसान हैं जो कभी भी किसी के बारे में कुछ भी बुरा नहीं कहते हैं। अगर आपके पास इतनी अच्छी चीज़ें हैं तो यह उनके साथ रहने वाले लोगों को प्रभावित करती हैं। वे मेरे लिए एक रोल मॉडल हैं। 

 
दिशा ने यह भी कहा कि मैं अपनी जिंदगी जितना हो सकता है उतनी पर्सनल रखना चाहती हूं। अगर मैं कुछ प्लान कर रही हूं तो मैं उसे जल्दी शेयर नहीं करूंगी। यह मेरा घर है, मेरी कार, मेरा जीवन है और मैं इन चीजों को प्राइवेट रखना चाहती हूं। दिशा की इन बातों से तो लगता है कि वे टाइगर के साथ अपने रिश्ते का खुलासा करने के मूड में अभी बिल्कुल नहीं हैं। हालांकि अब सभी को पता चल ही गया है तो उम्मीद है कि टाइगर जल्द इसका खुलासा कर दें। 
 
फिलहाल टाइगर 'सॉटी 2' में व्यस्त हैं। वहीं दिशा अपनी तीसरी फिल्म 'भारत' में व्यस्त हो गई हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आपने देखा या नहीं? हिना खान का यह ग्लैमरस बोल्ड अवतार..