Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिशा सालियान को लेकर चल रही अफवाहों पर पिता ने लिखा सख्त एक्शन, 3 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिशा सालियान को लेकर चल रही अफवाहों पर पिता ने लिखा सख्त एक्शन, 3 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
, शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (14:41 IST)
सुशांत सिंह राजपूत के निधन से कुछ दिन पहले उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने खुदकुशी कर ली थी। पहले सुशांत और दिशा की मौत को अलग- अलग रखकर देखा जा रहा था। लेकिन बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार ये खबरें चल रही हैं कि सुशांत और दिशा की मौत में कोई न कोई कनेक्शन जरूर है।

 
हालांकि मुंबई पुलिस और दिशा के परिवार ने कई बार कहा है कि दोनों मामलों में कोई संबंध नहीं है लेकिन फिर भी दिशा के बारे में सोशल मीडिया में काफी आपत्तिजनक अफवाहें फैलाई जा रही हैं। अब इस मामले में दिशा के पिता ने सख्त एक्शन लिया है।
 
webdunia
दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने मुंबई के मालवणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। ये शिकायत उन्होंने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि पुनीत वशिष्ठ, संदीप मलान और नमन शर्मा नाम के तीन लोगों ने दिशा सालियान की मौत को लेकर कई तरह की अफवाएं फैलाई हैं।
 
दिशा के पिता ने इन तीनों लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि कई लोगों ने ऐसे आरोप लगाए हैं कि दिशा ने आत्महत्या नहीं बल्कि उनकी हत्या की गई है और कथित हत्या से पहले उनका रेप किया गया था। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है।
 
दिशा का परिवार हमेशा से अपनी बेटी की मौत की वजह खुदकुशी बताता आया है। लेकिन कई लोग इस खुदकुशी पर शक जता रहे हैं। दिशा सालियान केस में मुंबई पुलिस के दावों पर लगातार उठ रहे सवालों पर मुंबई पुलिस जवाब दे चुकी है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिया चक्रवर्ती मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी ने किया कंफर्म, सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से निकाले गए 15 करोड़ रुपए