Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हीरो हीरोइन में परेश रावल के साथ काम करेंगी दिव्या खोसला, बोलीं- सपने के सच होने जैसा...

Advertiesment
हमें फॉलो करें हीरो हीरोइन में परेश रावल के साथ काम करेंगी दिव्या खोसला, बोलीं- सपने के सच होने जैसा...

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (15:25 IST)
Movie Hero Heroine : बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला अपनी अपकमिंग फिल्म 'हीरो हीरोइन' को लेकर सुर्खियों में हैं। सुरेश कृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'हीरो हीरोइन' में परेश रावल एक निर्देशक की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। फिल्म दिव्या खोसला एक संघर्षशील अभिनेत्री की भूमिका निभा रही हैं, जो अपने पहले ब्रेक की उम्मीद कर रही है।
 
वहीं फिल्म में परेश रावल का किरदार, प्रतिभा को निखारने के लिए जाने जाने वाले एक प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय निर्देशक से प्रेरित है, जो उसे उस सपने को हासिल करने में मदद करता है।
 
दिव्या ने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, यह मेरे लिए एक नई शुरुआत की तरह लगता है। जिस तरह मेरी पिछली फिल्म सावी ने मुझे आत्म-अन्वेषण के एक अनछुए क्षेत्र में ले जाया, उसी तरह यह भी महसूस होता है। मैं अपने अवचेतन के उन क्षेत्रों में जा रही हूँ, जिनके अस्तित्व के बारे में मुझे पता ही नहीं था। परेश जी जैसी क्षमता वाले अभिनेता के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है।
 
निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने कहा कि हीरो हीरोइन तेलुगु में है, लेकिन इसके विषय सार्वभौमिक रूप से गूंजते हैं, क्योंकि यह हर भारतीय फिल्म उद्योग में पाए जाने वाले संघर्षों और जीत को दर्शाता है। यह फिल्म दिव्या खोसला की तेलुगु सिनेमा में पहली फिल्म है, जो मनोरंजन की प्रतिस्पर्धी दुनिया में नए लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों को दर्शाती है।
 
बता दें कि फिल्म में ऐशा देओल, सोनी राजदान, परेश रावल, इशिता चौहान, तुषार कपूर, कोमल नाहटा और प्रियंका चाहर चौधरी भी हैं। 'हीरो हीरोइन' 2025 की सबसे रोमांचक फिल्मों में से एक होने का वादा करती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आइफा 2024 में धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगी नोरा फतेही, बोलीं- इंतजार नहीं कर सकती...