Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 17 April 2025
webdunia

क्या रामायण का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा झूठा? सबसे ज्यादा देखा गया है सीरियल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ramayana
, गुरुवार, 7 मई 2020 (12:00 IST)
इन दिनों दूरदर्शन पर प्रसारित 'रामायण' द्वारा दुनिया का सबसे अधिक देखे जाने वाले शो का रिकॉर्ड बनाने की चर्चा सभी तरफ चल रही है।  दूरदर्शन ने ट्वीट करते हुए इस बात की घोषणा की थी कि 16 अप्रैल को प्रकाशित हुए रामायण के एपिसोड को 7.7 करोड़ लोगों ने देखा जो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' (17.4 मिलियन) और 'बिग बैंग थ्योरी' (18 मिलियन) से कहीं अधिक है।

 
लेकिन अब दूरदर्शन का यह दावा गलत साबित होता नजर आ रहा है। खबरों के अनुसार अमेरिकन वॉर कॉमेडी ड्रामा टेलीविजन सीरीज 'मैश' ने 28 फरवरी 1983 में अपने आखिरी एपिसोड के दौरान 106 मिलियन (10.6 करोड़) व्यूअरशिप हासिल की थी। यह आंकड़ा रामायण के 77 मिलियन से काफी आगे है।
 
खबरों के अनुसार भारत में टीवी रेटिंग देने वाली एजेंसी बार्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोमिल रामगढ़िया के अनुसार, 'बार्क ने कभी दूरदर्शन से विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली जैसी कोई बात नहीं की है। बार्क ने तो सिर्फ 16 अप्रैल के आंकड़े के साथ ही यह बताया था कि पिछले पांच सालों में इस तरह का क्रेज देश में किसी भी सीरियल या किसी दूसरे इवेंट के लिए नहीं देखा गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

lockdown jokes : तुम दोनों टू व्हीलर पर क्यों घूम रहे हो ?