Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आयुष्मान खुराना को एयरपोर्ट पर देख इस नाम से पुकारने लगे फैंस

Advertiesment
हमें फॉलो करें आयुष्मान खुराना को एयरपोर्ट पर देख इस नाम से पुकारने लगे फैंस
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आयुष्मान खुराना ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की रिलीज से पहले बीते दिन छात्रों से खास मुलाकात करने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज पहुंचे थे। जिसके बाद उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। अभिनेता को एयरपोर्ट पर देखने वाले प्रशंसक उन्हें 'ड्रीम गर्ल' के किरदार 'पूजा' नाम से संबोधित करते हुए नज़र आए।


आयुष्मान खुराना ने अपने किरदार पूजा के हर व्यक्तित्व और हावभाव को बखूबी अपने भीतर उतार लिया है जिसने फिल्म के प्रति प्रशंसकों को अधिक जिज्ञासु कर दिया है और अभिनेता ने एक बार फिर अपने फैंस को आश्चर्यचकित कर दिया है, ये ही वजह है कि आयुष्मान इन दिनों जहां भी जा रहे है उनके प्रशंसक उन्हें 'पूजा' नाम से ही संबोधित कर रहे हैं।
विक्की डोनर, बधाई हो, दम लगा के हईशा, शुभ मंगल सावधान और अब 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों के साथ दर्शकों को प्रभावित करने के बाद, आयुष्मान को अपने हर किरदार के साथ आकर्षण का जादू फैलाने के लिए जाना जाता है।

फिल्म ड्रीम गर्ल पहले ही अपने मज़ेदार ट्रेलर और अब तक रिलीज हो चुके गानों के साथ देश भर में तहलका मचा रही है जिसके बाद दर्शक अब बड़े पर्दे पर 'पूजा' से मुलाकात करने के लिए इक्छुक है।
 
webdunia
आयुष्मान द्वारा फिल्मों के सही चयन के साथ उनके प्रशंसकों ने उन्हें अगले बड़े सुपरस्टार की उपाधि दे दी है। आयुष्मान खुराना उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपने गुणवत्ता के काम और अच्छे बॉक्स ऑफिस नंबर के साथ भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा में आगे बढ़ाया है।
 
फिल्म में आयुषमान खुराना के साथ नुसरत भरुचा मुख्य अभिनेत्री हैं। अन्नू कपूर, विजय राज, मनजोत सिंह, निधि बिष्ट, राजेश शर्मा, अभिषेक बनर्जी और राज भंसाली जैसे उम्दा कलाकारों की टोली के साथ, ड्रीम गर्ल राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित है और शोभा कपूर, एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित है। ड्रीम गर्ल 13 सितंबर 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Happy teachers Day : इस चुटकुले को पढ़कर आपको शर्तिया अपने टीचर याद आ जाएंगे