Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दृश्यम 2 के पहले दृश्यम का रिकॉल टीज़र, कहानी वहीं से शुरू जहां हुई थी दृश्यम खत्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें दृश्यम 2 के पहले दृश्यम का रिकॉल टीज़र, कहानी वहीं से शुरू जहां हुई थी दृश्यम खत्म

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 29 सितम्बर 2022 (13:21 IST)
विजय सालगांवकर और उसके परिवार की कहानी याद है। दृश्यम फिल्म वाले। जिसमें बार-बार दो अक्टूबर का जिक्र होता है। नहीं याद है तो एक स्पेशल टीज़र दृश्यम की टीम ने जारी किया है ताकि आपको सब याद आ जाए। 
 
आखिर इसकी क्या जरूरत है? वो इसलिए कि फिल्म दृश्यम 2 रिलीज होने जा रही है। सिनेमाघरों में 18 नवंबर को। दृश्यम 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पर दृश्यम वन की कहानी खत्म हुई थी। 
 

 
यानी केस फिर खुल गया। क्या इस बार भी विजय अपने परिवार को बचा पाएगा? ये जानने के लिए हमें दृश्यम 2 देखना होगी। 
 
वायकॉम 18 स्टूडियो, गुलशन कुमार, टी-सीरिज और पैनोरमा स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत दृश्यम 2 के निर्माता हैं भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार। 
 
अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन लीड रोल में हैं। फिल्म के निर्देशन का जिम्मा अभिषेक पाठक ने उठाया है।

Edited by : Samay Tamrakar

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनी टीवी का इंडियन आइडल सीज़न 13 एक अक्टूबर से, टॉप 15 कंटेस्टेंट्स का द ड्रीम डेब्यू