Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दृश्यम 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल दूसरे वीकेंड पर भी जारी, जानिए अब तक के कलेक्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Drishyam 2 box office collection
, सोमवार, 28 नवंबर 2022 (13:37 IST)
दृश्यम 2 का बॉक्स ऑफिस पर ड्रीम रन जारी है। फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर भी शानदार प्रदर्शन किया है और जल्दी ही फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी। दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने शुक्रवार 7.87 करोड़ रुपये, शनिवार 14.05 करोड़ रुपये और रविवार को 17.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दस दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 143.90 करोड़ रुपये हो गया है। 
 
दृश्यम 2 को अभी भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है। इस बात को इससे समझा जा सकता है कि हाल ही में रिलीज हुई 'भेड़िया' के पहले वीकेंड के कलेक्शन दृश्यम 2 के दूसरे वीकेंड के कलेक्शन से कम है। अजय देवगन की फिल्म वरुण धवन की फिल्म पर भारी पड़ रही है और भेड़िया के कलेक्शन पर बुरा असर डाल रही है। 
 
दृश्यम 2 की कहानी दृश्यम की कहानी का ही विस्तार है। विजय सलगांवकर जिस चालाकी से तब्बू से अपने परिवार फिर बचा लेता है वो देख दर्शकों को मजा आता है। फिल्म में एक मोड़ ऐसा आता है जब लगता है कि विजय फंस गया है, लेकिन जिस चालाकी से विजय इससे बाहर निकलता है वो काबिल-ए-तारीफ है। 
 
दृश्यम 2 में अजय देवगश्र, श्रिया सरन, तब्बू, अक्षय खन्ना, रजत कपूर का अभिनय काबिल-ए-तारीफ है। अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18 नवम्बर को रिलीज हुई थी और तब से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बप्पी लहरी के जन्मदिन पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन ने की डाक टिकट और कवर की घोषणा