Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विजय देवरकोंडा और रश्‍मिका मंदाना के रिश्ते पर दुलकर सलमान ने कही यह बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें विजय देवरकोंडा और रश्‍मिका मंदाना के रिश्ते पर दुलकर सलमान ने कही यह बात
, सोमवार, 8 अगस्त 2022 (14:05 IST)
साउथ स्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशन में बिजी हैं। विजय की बॉलीवुड एंट्री से पहले ही कई लड़कियां उनकी दीवानी हो चुकी हैं। लेकिन विजय देवरकोंडा का नाम अक्सर साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ जोड़ा जाता है। 

 
अक्सर विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के अफेयर की खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन बीते दिोनं दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आई थी। एक रिपोर्ट में बताया गया था कि विजय और रश्मिका एक समय एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन 2 साल पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। इब इन खबरों पर रश्मिका मंदाना के को-स्टार दुलकर सलमान का रिएक्शन सामने आया है। 
 
न्यूज18 के साथ बातचीत करते हुए दुलकर सलमान ने विजय और रश्‍मिका के रिश्ते पर बात की। जब दुलकर से पूछा गया कि क्या दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता, मैं उनके बहुत करीब हूं, लेकिन मैं हर किसी की इज्जत करता हूं।
 
उन्होंने कहा, मैं वह दोस्त नहीं हूं जो यह पूछे कि 'आप किसे डेट कर रहे हैं?' अगर कोई मुझे बताना चाहता है, तो वे मुझे बताएगा। मैंने उन्हें इस तरह नहीं देखा है, लेकिन मैं उन्हें एक साथ पसंद करता हूं, मुझे दोनों की जोड़ी अच्छी लगती है।
 
बता दे कि रश्मिका मंदाना और दुलकर सलमान हाल ही में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'सीता रमण' में साथ नजर आए थे। दुलकर सलमान के बारे में बताया जाता है कि वो विजय और् रश्‍मिका के काफी करीब है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टॉप के बटन खोल निकलीं दिशा पाटनी, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल