Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Dumb Biryani : अरहान खान ने मां से पूछा शादी कब कर रही हो? मलाइका बोलीं- जवाब थोड़ा स्पाइसी है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Dumb Biryani : अरहान खान ने मां से पूछा शादी कब कर रही हो? मलाइका बोलीं- जवाब थोड़ा स्पाइसी है

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (11:34 IST)
Podcast Dumb Biryani: मलाइका अरोरा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान इन दिनों अपने पॉडकास्ट 'डंब बिरयानी' को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों शो में अरहान के पिता अरबाज और चाचा सोहेल खान गेस्ट बने थे। वहीं अब अरहान की मां मलाइका अरोरा इस पॉडकास्ट का हिस्सा बनने जा रही हैं। 
 
हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें अरबाज अपनी मां से काफी बोल्ड और स्पाइसी सवाल पुछते नजर आ रहे हैं। वहीं मलाइका भी अपने बेटे से काफी पर्सनल सवाल पूछती नजर आ रही हैं। 
 
प्रोमो में पहले मलाइका अपने बेटे से काफी पर्सनल सवाल पूछती हैं। वह पूछती हैं उन्होंने अपनी वर्जिनिटी कब खोई। इस सवाल को सुनकर अरहान की बोलती बंद हो जाती हैं। इसके बाद वह पलटकर अपनी मां से पूछते हैं, 'आप सोशल क्लाइंबर हैं? इसपर मलाइका इनकार करती हैं। 
 
फिर अरहान अपनी मां मलाइका से पूछते हैं, 'आप कब शादी कर रही हैं।' अरहान इस सवाल का मां से ऑनेस्ट जवाब मांगते हैं। इस पर मलाइका कहती हैं, 'सोच लो क्योंकि मैं बहुत स्पाइसी हो सकती हूं।' 
 
अब शादी के सवाल का मलाइका क्या जवाब देती हैं इसका पता पॉडकास्ट रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। बता दें कि मलाइका अरोरा बीते काफी समय से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। वहीं मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान दूसरी शादी रचा चुके हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ह्यूमन से पाताल लोक तक, टॉप 5 थ्रिलर वेब सीरीज जिसके फैंस हैं दीवाने