Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऐ दिल है मुश्किल का बॉक्स ऑफिस पर गणित

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऐ दिल है मुश्किल का बॉक्स ऑफिस पर गणित
ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय को प्रदर्शित हुए एक सप्ताह पूरा हो गया है। दोनों ही फिल्मों ने एक-दूसरे के व्यवसाय को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन 'ऐ दिल है मुश्किल' सुरक्षित फिल्म मानी जा रही है। यह न केवल व्यवसाय में आगे है बल्कि विदेश में भी फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। 
इस फिल्म की मेकिंग, प्रचार और प्रिंट को मिलाकर कुल लागत 88 करोड़ रुपये है। फॉक्स स्टार स्टुडियो को यह 103 करोड़ रुपये में पड़ी है। 
 
मधुर संगीत, करण जौहर का रिकॉर्ड और अच्छी स्टार कास्ट के कारण फिल्म को प्रदर्शन के पूर्व ही अच्छी खासी रकम वसूल हो गई। 45 करोड़ रुपये में सैटेलाइट राइट्स बिके। 19 करोड़ में संगीत के अधिकार बिके। अन्य अधिकारों के बदले में भी दस करोड़ रुपये मिले। इस तरह से 74 करोड़ रुपये प्रदर्शन के पूर्व ही आ गए। 

बचे हुए 29 करोड़ रुपये के लिए फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ का व्यवसाय करना था। पहले सप्ताह में फिल्म ने लगभग 80 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया है अत: अब यह सुरक्षित हो गई है। थोड़ा मुनाफा भी कमा लिया है। विदेश में भी फिल्म ने अब तक 55 करोड़ रुपये का व्यवसाय कर लिया है। इस वर्ष इससे ज्यादा विदेश में व्यवसाय सलमान खान की 'सुल्तान' ने ही किया था। 
 
भारत से यदि यह फिल्म सौ करोड़ रुपये का कलेक्शन करती है तो 'हिट' कहलाएगी जबकि सुपरहिट कहलाने के लिए फिल्म को सवा सौ करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा। फिलहाल तो यह सफल फिल्म की सूची में शामिल हो गई है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऐ दिल है मुश्किल के बाद निर्माताओं की लगी भीड़