Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

करीना कपूर के कजिन अरमान जैन को ईडी ने भेजा समन, जानिए क्या है मामला

हमें फॉलो करें करीना कपूर के कजिन अरमान जैन को ईडी ने भेजा समन, जानिए क्या है मामला
, गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021 (16:04 IST)
स्टूडेंट ऑफ द ईयर, एक मैं और एक तू और माय नेम इज खान जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके करीना कपूर के कजिन और रीमा जैन के बेटे अरमान जैन को ईडी ने समन भेजा है। अरमान जैन को टॉप्स ग्रुप के केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

 
ईडी की टीम ने मंगलवार को अरमान जैन के घर छापेमारी की थी। इस केस में अरमान जैन से इसलिए पूछताछ की जाएगी क्योंकि अरमान जैन और शिवसेना के एमएलए प्रताप सरनाईक के बेटे विहंग काफी पक्के दोस्त है और विहंग से दो बार ईडी पूछताछ कर चुकी है।
 
पूछताछ के दौरान विहंग के फोन का डेटा भी ईडी के अधिकारीयों ने लिया है। खबरों के मुताबिक, जैन और विहंग के बीच कुछ संदेहजनक बातें सामने आई थीं, जिनके बाद अरमान जैन के घर की छानबीन की गई।
 
बता दें कि मंगलवार को जब ईडी ने छापेमारी की तो उसी वक्त अरमान के मामा राजीव कूपर का निधन हो गया। जिसके बाद वहां से रीमा जैन और अरमान जैन को राजीव कपूर के घर जाने की इजाजत दे दी गई। अरमान जैन रणबीर कपूर, करीना कपूर और करिश्मा कपूर के कजिन भाई हैं। 
 
टॉप्स ग्रुप को MMRDA से साइट्स की सिक्योरिटी का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला था। इसमें MMRDA की साइट्स पर कंस्ट्रक्शन पर ध्यान देना था। इस ग्रुप के एक अधिकारी ने इल्जाम लगाया कि सिक्योरिटी गार्ड्स पेपर पर जितने बताए गए हैं उससे काफी कम हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टाइगर श्रॉफ ने मिलाया 'टीटीएसएफ क्लाउड वन' से हाथ, करेंगे यह खास काम