Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'ड्रीम गर्ल 2' के नए टीजर के बाद एकता कपूर और करण जौहर के बीच हुई मजेदार नोक-झोंक

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'ड्रीम गर्ल 2' के नए टीजर के बाद एकता कपूर और करण जौहर के बीच हुई मजेदार नोक-झोंक

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 22 जुलाई 2023 (15:01 IST)
Dream Girl 2 Teaser: इस साल की बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज को लेकर फैंस जबरदस्त तरीके से उत्साहित हो गए है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के वॉयसओवर टीजर्स ने पहले ही पूजा की पॉपुलैटिरी को आसमान पर पहुंचा दिया है, जिसमें पूजा ब़ॉलीवुड के अलग-अलग सुपरस्टार्स के साथ बातचीत करती दिखाई दीं।
 
वहीं फिल्म के हालिया टीजर में पूजा औऱ रॉकी बने रणवीर सिंह के बीच की मजेदार बातचीत ने लोगों का खूब ध्यान खींचा। ड्रीम गर्ल 2 के इस अनूठे प्रमोशन अभियान ने दर्शकों की दिलचस्पी को आकर्षित किया है, और इसे नेटिज़न्स द्वारा खूब सराहा गया है।
 
webdunia
इसी कड़ी में अब दो बड़े निर्माता, एकता आर कपूर और करण जौहर की एक मस्ती भरी नोक-झोंक सामने आई, जहां वे एक-दूसरे की अपकमिंग थिएट्रिकल रिलीज, 'ड्रीम गर्ल 2' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सराहना करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
 
webdunia
दोनों के बीच ये मजेदार नोकझोंक तब शुरू हुई जब करण जौहर ने ड्रीम गर्ल 2 का नया टीज़र अपने सोशल मीडिया पर एक कैप्शन के साथ अपलोड किया जिसमें लिखा था, 'दूसरे यूनिवर्स में एक प्रेम कहानी सिनेमाघरों में मिलते हैं पूजा!!! #DreamGirl #RockyAurRaniKiiPremKahaani'
 
webdunia
इस बातचीत को जारी रखते हुए करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने कैप्शन दिया, 'रुको, रानी तुमसे बात करना चाहती है! पूजा!' जिस पर रिएक्ट करते हुए, एकता आर कपूर ने करण जौहर को रणवीर सिंह स्टारर उनकी अपकमिंग रिलीज की बधाई दी और लिखा, 'पूजा के रॉकी और मेरे करण को बेस्ट विशेज फॉर द ब्लॉकबस्टर #rockyranikipremkahani'
 
webdunia
इसके बाद फिर इस नोक-झोंक को एंड करते हुए करण जौहर ने एकता आर कपूर को एक प्यारा सा जवाब लिखा, 'एक्तू तुम अमर ड्रीम गर्ल हो।'
 
ड्रीम गर्ल 2 का निर्माण एकता आर कपूर ने अपने प्रोडक्शन हाउस बालाजी मोशन पिक्चर्स के तहत किया है और इसमें आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह, परेश रावल और अन्नू कपूर जैसे कलाकार शामिल हैं। ये बहुप्रतीक्षित सीक्वल 25 अगस्त, 2023 को बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंडस्ट्री से ब्रेक लेने पर सामंथा रुथ प्रभु को हुआ करोड़ों का नुकसान!