Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Webinar में युवा Entrepreneurs का मार्गदर्शन करेंगी एकता कपूर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Webinar में युवा Entrepreneurs का मार्गदर्शन करेंगी एकता कपूर
, गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (12:31 IST)
‘कंटेंट क्वीन’ एकता कपूर को एक बार फिर 12 सितंबर को एक प्रमुख उद्यमी संगठन के लिए एक वर्चुअल बातचीत का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है। एकता शीर्ष नामों में से एक हैं और उन्हें विभिन्न प्रतिष्ठित कार्यक्रमों में विभिन्न विषयों पर बात करने के लिए आमंत्रित किया जाता है और यह उन युवा एंटरप्रिन्योर्स के लिए प्रेरणा का काम करता है जो अपने संबंधित क्षेत्रों में बड़ा नाम बनाना चाहते हैं।

एकता ने 19 साल की छोटी उम्र में उद्यमिता का पदभार संभाल लिया था। उनके अनगिनत अनुभवों ने उन्हें अपनी यात्रा में बहुत कुछ सिखाया है और निर्माता ने अपने अनुभवों को साझा किया है जो कई लोगों को प्रेरित करता है।

साथ ही, निर्माता अपने प्रोफेशनल और व्यक्तिगत सफर जैसे कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर भी अंतर्दृष्टि साझा करेंगी और अपने सफर में आने वाले विभिन्न बाधाओं को कैसे दूर किया जाता है, इस पर भी मार्गदर्शन करेंगी।

एकता अपने सपनों को हकीकत में बदलने से कभी पीछे नहीं हटती हैं। निर्माता इससे पहले भी कई बड़े इवेंट्स का एक अभिन्न हिस्सा रही हैं और सिनेमा, टेलीविजन और ओटीटी के माध्यम से दुनिया भर में लाखों लोगों में परिवर्तन लाने और लाखों लोगों के जीवन को बदलने के लिए, वह कई उपलब्धियां अपने नाम कर चुकी हैं।
 

वर्क-फ्रंट की बात करें तो एकता कपूर हमेशा दमदार कंटेंट पेश करने में कारगार रही हैं और एक के बाद एक निर्माण कर रही हैं जिसमें दर्शकों के लिए ‘एक विलेन 2’ और ‘पगलेट’ सहित बहुत कुछ शामिल है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना की चपेट में आए रैपर रफ्तार, कोविड-19 की रिपोर्ट देख बोले- कुछ तकनीकी गड़बड़ी हुई है