Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'द मैरिड वुमन' की रिलीज से पहले एकता कपूर, रिद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा ने अजमेर शरीफ में लिया आशीर्वाद

हमें फॉलो करें 'द मैरिड वुमन' की रिलीज से पहले एकता कपूर, रिद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा ने अजमेर शरीफ में लिया आशीर्वाद
, शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (13:43 IST)
बहुचर्चित वेब शो 'द मैरिड वुमन' के लॉन्च होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में कंटेंट क्वीन और ओटीटी डिसरपटर एकता कपूर ने हाल ही में अजमेर शरीफ दरगाह पर अपने इस वेब शो के लिए आशीर्वाद लिया है। इस खास अवसर पर, शो के कलाकार रिद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा ने भी सफल निर्माता के साथ यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। 

 
प्रसिद्ध लेखिका मंजू कपूर के बेस्टसेलर उपन्यास 'ए मैरिड वुमन' पर आधारित, शो के ट्रेलर को दर्शकों, फ्रेटर्निटी और आलोचकों से समान रूप से प्रतिक्रिया मिली है। सफल निर्माता अपने इस शो जो महिलाओं और उनकी पसंद के इर्द-गिर्द घूमता है, को लेकर खासा उत्साहित हैं और शो की प्रमोशनल एक्टिविटीज़ के लिए हाल ही में जयपुर के दौरे पर थीं। 
 
webdunia
साहिर रज़ा द्वारा निर्देशित 'द मैरिड वुमन' एक अरबन रिलेशनशिप ड्रामा है जो महिलाओं और समाज में उन पर लगाई गई कंडीशन व खुद को खोजने के बारे में है। 
 
साहिर रज़ा द्वारा निर्देशित इस शो में रिधि डोगरा और मोनिका डोगरा सेंट्रल करैक्टर है जिसमें इमाद शाह, दिव्या सेठ शाह, नादिरा बब्बर और सुहास आहूजा इत्यादि जैसे उल्लेखनीय कलाकार भी शामिल हैं। 'द मैरिड वुमन' 8 मार्च से ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्मों अलग-अलग भूमिकाएं निभाने पर शेफाली शाह बोलीं- में बहुत लालची हूं...