Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एली अवराम से रितेश ने लिया ये कैसा बदला?

Advertiesment
हमें फॉलो करें एली अवराम से रितेश ने लिया ये कैसा बदला?
एली अवराम को समझ में नहीं आ रहा है कि ये उनके साथ क्यों हो गया? बॉलीवुड में संघर्ष कर रही इस विदेशी बाला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब 'हाउसफुल 3' बना रहे निर्माता-निर्देशक ने एली को बुलाया और फिल्म में रितेश देशमुख के अपोजिट रोल ऑफर किया। सूत्रों के मुताबिक डेट्स, रोल, पैसा सब कुछ तय हो गया था। इसके बाद से एली से कन्नी काट ली गई। न फोन, न मैसेज। एली इंतजार ही करती रह गईं और उनका फिल्म से पत्ता कट गया। 
 
आखिर क्यों हुई एली फिल्म से बाहर? इसका जवाब खुद एली तलाश रही थी। बताया जा रहा है कि इसके पीछे रितेश देशमुख का हाथ है। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि जब रितेश को पता चला कि एली को उनकी हीरोइन बनाया गया है तो वे नाराज हो गए। 
 
रितेश को लगा कि एली उनकी स्टार वैल्यू से मेल नहीं खाती। किसी बड़ी हीरोइन को लिया जाए, ऐसा आदेश उन्होंने निर्माता-निर्देशक को सुना दिया। बॉलीवुड में तो हीरो का आदेश सर-आंखों पर लिया जाता है। फौरन एली के रिप्लेसमेंट को ढूंढा गया और खोज लिसा हेडन पर खत्म हुई। 
 
लिसा का नाम रितेश के आगे पेश किया गया और रितेश ने इस पर मुहर लगा दी। अब लिसा हेडन कोई इतनी बड़ी हीरोइन तो है नहीं कि रितेश खुश हो जाएं। बेचारी एली को समझ नहीं आ रहा है कि रितेश ने उनसे किस बात का बदला लिया है?  
वैसे 'हाउसफुल 3' जब से घोषित हुई है तब से कलाकारों की अदला-बदली का खेल चल रहा है। अब शायद सब कुछ तय हो गया है। हीरो हैं, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख। नरगिस फाखरी और लिसा हेडन भी चुन ली गई है। अब एक और हीरोइन की तलाश जारी है। 
 
फिल्म पर पैसा साजिद नाडियाडवाला लगा रहे हैं और निर्देशन की बागडोर उन्होंने साजिद-फरहाद को सौंप रखी है। हाउसफुल के पिछले दो भागों को साजिद खान ने निर्देशित किया था, लेकिन 'हिम्मतवाला' और 'हमशकल्स' जैसी फ्लॉप फिल्म देने के बाद निर्माताओं का भरोसा साजिद से उठ गया है। वैसे भी साजिद-फरहाद को अक्षय कुमार पसंद करते हैं। अक्की इन दोनों के साथ 'एंटरटेनमेंट' फिल्म कर चुके हैं और उनकी सिफारिश पर ही साजिद-फरहाद को 'हाउसफुल 3' को निर्देशित करने का अवसर मिला है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi