Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एल्विश यादव की शादी कन्फर्म? भारती सिंह ने खोले सारे राज, उदयपुर जाएगी बारात?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Elvish Yadav Wedding news

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 (14:26 IST)
बिग बॉस ओटीटी 2 फेम एल्विश यादव की शादी को लेकर इंटरनेट पर बवाल मच गया है। वजह? लाफ्टर शेफ्स 2 के लेटेस्ट प्रोमो में एल्विश ने अपनी शादी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि फैंस के दिमाग में खलबली मच गई. लोगों ने कहा – “ये टीआरपी वाला प्रैंक तो नहीं?” लेकिन... सस्पेंस यहीं नहीं रुका।
 
भारती सिंह ने किया फुल कन्फर्म "इस साल शादी पक्की है!"
हंसी की रानी भारती सिंह जब पैपराजी के कैमरे में आईं तो उनसे पूछ ही लिया गया कि भाई ये शादी वाला मामला क्या है? और भारती ने जो जवाब दिया उसने इंटरनेट की सभी अटकलों पर पानी फेर दिया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मैंने ही बोला था... होने वाली है उसकी शादी।” और जब पूछा गया “कब?” तो झट से बोलीं – “इसी साल।” अब इससे ज्यादा कन्फर्मेशन चाहिए क्या?
 
तो कौन है वो ‘उदयपुर वाली’ दुल्हन?
अब भाई शादी हो रही है, तो दुल्हन कौन है ये जानना फैंस का हक बनता है। शो में जब कृष्णा अभिषेक ने एल्विश से पूछा कि उनकी होने वाली पत्नी कौन है और कहां से है – तो एल्विश ने बस इतना कहा, “उदयपुर से” अब ये लड़की कौन है, कैसी है, क्या करती है – कुछ भी पब्लिक डोमेन में नहीं आया, लेकिन इतना तय है कि शादी उदयपुर में होगी और ‘सिस्टम’ अब परमानेंटली हैंग हो जाएगा।
 
अब इंतज़ार है सिर्फ भाभी के चेहरे की झलक का, बाक़ी शादी तो फुल ऑन कन्फर्म हो चुकी है। एल्विशियन फैंस तैयार हो जाओ, शादी में पटाखे तुमसे ही जलवाए जाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनी देओल के घर पर जब आई थीं ईशा देओल