एक्टर इमरान हाशमी आखिरी बार फिल्म 'बादशाहो' में नज़र आए थे, जो कि मल्टी-स्टारर फिल्म थी। इसके बाद अब वे अपनी दूसरी फिल्म की तैयारियों में लग गए हैं। इमरान फिल्म 'कैप्टन नवाब' में काम करने वाले हैं, लेकिन खबरों के मुताबिक फिल्म फ्लोर पर जाने से पहले ही रुक गई है।
दरअसल फिल्म 'कैप्टन नवाब' भारत और पाकिस्तान के बीच काम करने वाले एक एजेंट की कहानी है। इसमें इमरान एजेंट का रोल निभाने वाले हैं। बाद में उसकी असली पहचान का खुलासा हो जाता है। फिल्म महंगे बजट की है और करोड़ों रुपये दांव पर हैं।
फिल्म में इमरान भारतीय और पाकिस्तानी दोनों सेनाओं की वर्दी में दिखाई देंगे। फिल्म की पूरी तैयारी हो चुकी है, लेकिन इस गंभीर मुद्दे पर फिल्म बनाने से पहले मेकर्स को इसकी इजाज़त सरकार से लेनी होगी।
फिल्म के निर्देशक टोनी डिसूजा ने बताया कि हमने रक्षा मंत्रालय को फिल्म की स्क्रिप्ट भेज दी है। जैसे ही हमें क्लीयरेंस मिलेगा हम शूटिंग शुरू कर देंगे। तब तक फिल्म की कास्ट इंतज़ार कर रही है।
हमें जो सीन फिल्माने हैं उनसे लिए हमें
सरकार की ओर से एनओसी चाहिए। हालांकि फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है।
निर्देशक ने यह भी कहा कि जो कोई भी सेना पर फिल्म बनाता है, वह किसी की भावना को चोट पहुंचाने के इरादे से नहीं करता है। भारतीय सशस्त्र बलों का हम बहुत सम्मान करते हैं।
पहला शेड्यूल पूरा हो गया है लेकिन अब हमें भारतीय सेना की विशेषता वाले फिल्म का हिस्सा शूट करना है। इसके लिए हमें मंत्रालय की इजाज़त की जरूरत है।
उम्मीद है कि एनओसी मार्च की शुरुआत तक मिल जाएगी। इसके अलावा इमरान 'चीट इंडिया' नामक फिल्म भी करने वाले हैं, जो भारतीय शिक्षा प्रणाली की असफलताओं के बारे में होगी।