Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इमरान हाशमी के बेटे अयान ने दिया कैंसर पर पावरफुल स्पीच, वीडियो वायरल

हमें फॉलो करें इमरान हाशमी के बेटे अयान ने दिया कैंसर पर पावरफुल स्पीच, वीडियो वायरल
, गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (18:10 IST)
एक्टर इमरान हाशमी के 10 साल के बेटे अयान हाशमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अयान ने कैंसर को लेकर एक स्पीच दिया है। बता दें कि अयान एक कैंसर सर्वाइवर हैं। एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (जो खुद भी एक कैंसर सर्वाइवर हैं) ने भी अयान के स्पीच की जमकर तारीफ की है।
 


वायरल वीडियो में अयान कह रहे हैं कि कल मेरा जन्मदिन था और आश्चर्य की बात ये है कि आज कैंसर डे है। मुझे लगता है कि यह एक संयोग है, इसलिए मैं इस खास मौके पर यहां हूं, ये वाकई काफी अच्छा है लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि ये काफी बेहतर होने वाला है क्योंकि मैं इसके बारे में कुछ कहने जा रहा हूं।
अयान ने आगे कहा कि कैंसर भयानक है, यह आपको मानसिक और शारीरिक, हर तरह से नुकसान पहुंचाता है लेकिन कैंसर से बचने के बाद, मेरा पूरा जीवन बदल गया है। कैंसर से लड़ने के लिए, आपके पास कुछ गुण होने चाहिए और जो हर किसी के पास है। आपको मजबूत होने की जरूरत है, हर कोई यहां पर मजबूत है। आपको फियरलेस, स्ट्रॉन्ग और फाइटर होना चाहिए। आखिर में अयान ने कहा कि कैंसर का इलाज है।
 
4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर-डे के मौके पर इमरान हाशमी के बेटे अयान नरगिस दत्त फांउडेशन के गेस्ट स्पीकर बनकर पहुंचे थे।
 

गौरतलब है कि अयान का जन्म 2010 में हुआ था। जब अयान चार साल के थे तो उनके कैंसर के बारे में पता चला था। लेकिन अयान ने बहुत बहादुरी से इस खतरनाक बीमारी को मात दी। अब वह बिल्कुल हेल्दी और पूरी तरह से फिट हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब 2 औरतें स्वर्ग में मिली : घंटो तक हंसी नहीं रूकने वाली आपकी