Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शार्ट फिल्म 'एक दुआ' के लिए ईशा देओल को मिला यह खास सम्मान

हमें फॉलो करें शार्ट फिल्म 'एक दुआ' के लिए ईशा देओल को मिला यह खास सम्मान
, शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (14:37 IST)
कहते हैं ना कि, अगर वापसी के इरादे मजबूत हो तो रास्ते अपने आप निकल जाते हैं। भले ही आज युवा अभिनेत्रियों का डंक बज रहा हैं, लेकिन जो एक्ट्रेस बॉलीवुड पर अपने काम का परचम लहरा चुकी हैं अगर उनके इरादे वापसी के हो, तब रास्ते खुद उन तक पहुंच ही जाते हैं।

 
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल एक लंबे अंतराल के बाद जब प्रोड्यूसर और एक्टर बनकर स्क्रीन पर आई, तो उन्होंने अपनी अदाकारी से उन्होंने लाखो दिलो को जीत लिया। सशक्त कहानी कहनेवाली उनकी महिला भ्रूण हत्या को बड़ी ही बेबांकी से बतानेवाली उनकी शॉर्ट फिल्म 'एक दुआ' को एक और कामयाबी मिल गयी हैं। 
 
इस शार्ट फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर बनकर उभरकर सामने आई ईशा को हाल ही में 'आइकोनिक परफेक्ट एचीवर एक्टर-प्रोड्यूसर अवॉर्ड' से नवाजा गया। परफेक्ट वीमेन मैगज़ीन की एडिटर डॉ. खुशी गुरुभाई कहती हैं कि ईशा इस अवॉर्ड के लिए एकदम सही हैं क्योंकि एक निर्माता और अभिनेता के तौर पर उन्होंने समाज के सबसे संवेदनशील और मार्मिक विषय पर रोशनी दी हैं।
 
उन्होंने कहा, जहां पर लिंग-भेदभाव किया जाता हैं। जहां लड़की के जन्म पर उसे हीन नजरों से देखा जाता हैं। काफी रूढ़ि और परम्परा वादी सोच के मानस अभी तक इस सोच को सबसे आगे रखते हैं। हमें गर्व हैं कि एक अभिनेता के तौर पर ईशा ने इस विषय को चुना। इसीलिए वह इस सम्मान के योग्य हैं।
 
ईशा को मिले इस सम्मान और उनके चाहनेवालो के प्यार से ये बात साबित हो गयी कि ईशा अब इस बॉलीवुड में दूसरी पारी खेलने के लिए एकदम पक्की हो गई हैं। बतौर प्रोड्यूसर इस शॉर्ट फिल्म 'एक दुआ' के बाद ईशा एक्टर अजय देवगन के साथ 'रुद्रा : द एज ऑफ डार्कनेस' एक वेब शो कर रही हैं जो 2022 में डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चंडीगढ़ करे आशिकी मूवी रिव्यू : मनोरंजन के साथ रूढ़ियों की बेड़ियों को तोड़ती फिल्म