Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस वजह से ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए बनाई दूरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें इस वजह से ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए बनाई दूरी
, गुरुवार, 29 अप्रैल 2021 (12:10 IST)
इस महामारी के दौर में बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं। वहीं कई सेलेब्स अब सोशल मीडिया से दुरी बनाते जा रहे हैं। बीते दिनों, आमिर खान और फातिमा सना शेख समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया से ब्रके ले लिया है। 

 
वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने भी सोशल मीडिया को कुछ समय के लिए अलविदा कह दिया है। कोरोना महामारी के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल होतीं लोगों की रोती-बिलखती दर्दनाक तस्वीरों ने हर किसी को अंदर से झकझोकर रख दिया है।
 
webdunia
ईशा गुप्ता से भी देश का ऐसा माहौल देखा नहीं जा रहा है। लिहाजा वह कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूर रहेंगी। ईशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी है कि वह कुछ दिन के लिए सोशल मीडिया छोड़ रही हैं क्योंकि वह ऐसे डरावने माहौल को झेल नहीं पा रही हैं।
 
एक्ट्रेस ने लिखा, 'हमसब इसमें साथ हैं। इस वक्त देश के जो हालात हैं, वो देख मेरे परिवार ने कुछ जरूरी सामान और बेड लोगों को मुहैया कराए हैं, लेकिन रोज देश के ऐसे हालात देखना बहुत तकलीफ दे रहा है। मैं दुआ करती हूं कि जो भी लोग ये पढ़ रहे हैं, वे सब स्वस्थ रहें, आपके परिवार की सुरक्षा के लिए दुआ करती हूं।
 
उन्होंने लिखा, मैं सोशल मीडिया से दूर जा रही हूं, लेकिन मेरी टीम मेरे पेज हैंडल करती रहेगी और मेरे काम से जुड़ीं जितनी भी जरूरी सूचनाएं हैं, वो आपके साथ शेयर करती रहेगी। आप प्लीज अपना ख्याल रखें और दूसरे के प्रति दयालु रहें।
 
ईशा से पहले फतिमा सना शेख ने यह ऐलान किया था कि उन्होंने कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, 'सोशल मीडिया से कुछ दिनों के लिए ब्रेक ले रही हूं। अपना ध्यान रखना और सुरक्षित रहना दोस्तों।'
 
ईशा गुप्ता ने बॉलीवुड में 2012 में फिल्म जन्नत 2 से कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी और बिपाशा बसु लीड रोल में थे। उसके बाद उन्होंने राज 3, बेबी, रुस्तम, पलटन, बादशाहो, कमांडो 2 जैसी हिट फिल्मों में काम किया। ईशा के सोशल मीडिया पर 53 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'दोस्ताना 2' के बाद कार्तिक आर्यन के हाथ से गई यह सुपरहीरो फिल्म