Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हार्दिक पांड्या-नताशा स्टैनकोविच की सगाई के बाद किए पोस्ट पर एक्स गर्लफ्रेंड एली अवराम ने दी सफाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें हार्दिक पांड्या-नताशा स्टैनकोविच की सगाई के बाद किए पोस्ट पर एक्स गर्लफ्रेंड एली अवराम ने दी सफाई
, शुक्रवार, 5 जून 2020 (15:28 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आजकल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में हार्दिक पांड्या ने अपनी मंगेतर नताशा स्टैनकोविच की प्रेग्नेंसी का खुलासा कर सबको चौंका दिया, जिसके बाद स्टार कपल के लिए बधाइयां का तांता लग गया। लेकिन जब हार्दिक ने नताशा के साथ सगाई की थी, उसके बाद उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड एली अवराम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। जिसे हार्दिक पर तंज के रूप में देखा जा रहा था और कहा जा रहा था कि एली इस खबर से खुश नहीं है। एक्ट्रेस ने अब अपनी उस पोस्ट पर सफाई दी है।

एली अवराम ने बताया कि उन्होंने जो पोस्ट किया था उसका हार्दिक से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि ये खबरें आती कहां से हैं। वो तस्वीर न्यू ईयर की है और उसका हार्दिक से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे अच्छा लगा कि आप लोग किस तरह चीजों को उठाते हैं, उसपर खूब सोचते हैं और इस तरह की खबरें निकाल लेते हैं कि वो उसे कोई मैसेज देना चाह रही है। अगर मुझे उसे कुछ कहना होगा तो मैं उसे मैसेज कर दूंगी। मुझे इसके लिए इंस्टाग्राम पर ये सब करने की जरूरत नहीं है। उस पोस्ट का हार्दिक से कुछ भी लेना देना नहीं है और मैं वाकई में उसके और नताशा के लिए बहुत खुश हूं।”

बता दें, जनवरी में एली ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘इस बार खुद बनो अपना एंजेल।’ इस पोस्ट को देखकर कई लोगों ने कयास लगाए कि उनका ये मैसेज हार्दिक के लिए है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Be your own Angel this time xx

A post shared by Elisabet Elli AvrRam (@elliavrram) on


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई की बारिश देख सुतापा को आई पति इरफान खान की याद, बोलीं- तुम्हें सुन सकती हूं