Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शादी से पहले पार्टी में सिंदूर लगाकर पहुंचीं ऐश्वर्या राय, फराह खान ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें शादी से पहले पार्टी में सिंदूर लगाकर पहुंचीं ऐश्वर्या राय, फराह खान ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर
, शुक्रवार, 13 मई 2022 (14:53 IST)
फिल्ममेकर फराह खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फराह फैंस के साथ अक्सर कई अनदेखी तस्वीरें शेयर करती है। इन तस्वीरों में उनके साथ कई स्टार्स भी नजर आते हैं। हाल ही में फराह ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जो जमकर वायरल हो रही है।

 
इस तस्वीर में फराह खान के साथ करण जौहर, ऐश्वर्या राय, रानी मुखर्जी और फरहान अख्तर दिख रहे हैं। इस तस्वीर में सभी का ध्यान ऐश्वर्या पर अटक गया है, क्योंकि वह मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं। यह तस्वीर 2001 की है जब ऐश्वर्या की शादी नहीं हुई थी। 
 
तस्वीर के कैप्शन में फराह खान ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर ऐश्वर्या की मांग में सिंदूर क्यों लगा है। फराह ने लिखा, 'हाउस वार्मिंग 2001, जब मैंने पहली बार घर खरीदा था। ऐश्वर्या सीधे फिल्म देवदास की शूटिंग से उनकी से वहां आ गई थीं, इसलिए वो सिंदूर लगा हुआ है। ये रेयर फोटो है, जिसमें करण जौहर ने डिजाइनर कपड़े नहीं पहने हुए है।'
 
बता दें कि देवदास फिल्म में ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ऐश्वर्या ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी। दोनों की एक बेटी आराध्या भी है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाबा निराला बने कलयुग के भगवान, बॉबी देओल की 'आश्रम 3' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज