Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फरहान-रितिक: दोस्ती बड़ी या बिजनेस?

Advertiesment
हमें फॉलो करें फरहान अख्तर
फरहान अख्तर और रितिक रोशन की दोस्ती बहुत परानी है। कहा जा सकता है कि बचपन के यार हैं। जब ‍फरहान ने अपनी पहली मूवी 'दिल चाहता है' प्लान की थी तो रितिक को वे लेना चाहते थे, लेकिन कुछ कारणों से बात नहीं बन पाई। बाद में 'लक्ष्य' में दोनों ने साथ काम किया।

फरहान की खातिर रितिक ने 'डॉन 2' में महत्वहीन भूमिका निभाई थी। अब दोनों की फिल्म एक ही दिन रिलीज होने वाली है। 26 जनवरी 2017 को रितिक की 'काबिल' और फरहान की 'रईस'। इस कारण से सवाल उठने लगे कि दोस्ती बड़ी या बिजनेस? 

मिलने वाले हैं दोनों दोस्त... अगले पेज पर
 
 

खबर है कि रितिक और फरहान जल्दी ही मिलने वाले हैं। दोनों ही चाहते हैं कि उनकी फिल्में एक ही दिन प्रदर्शित न हो क्योंकि नुकसान उठाना पड़ सकता है। हाल ही 'बाजीराव मस्तानी' और 'दिलवाले' की टक्कर से बॉलीवुड ने सबक सीखा है कि दो फिल्मों की टकराहट का कोई मतलब नहीं है। दिक्कत सबसे बड़ी यह है कि दोनों में से कोई भी ‍अपनी फिल्म आगे-पीछे नहीं करना चाहता है। रितिक के पिता राकेश रोशन स्पष्ट कर चुके हैं कि उन्होंने पहले फिल्म रिलीज करने की घोषणा की है, इसलिए वे पीछे नहीं हटेंगे। 'रईस' के निर्माता फरहान भी तैयार नहीं हैं। फरहान-रितिक की मुलाकात क्या गुल खिलाती है, आने वाले दिनों में पता चलेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रंगून के सेट पर तनाव... क्या किया कंगना ने?