Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फैट टू फिट हुए फरदीन खान, जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें हुई वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें फैट टू फिट हुए फरदीन खान, जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें हुई वायरल
, सोमवार, 22 मार्च 2021 (13:33 IST)
बॉलीवुड एक्टर फरदीन भले ही लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हों लेकिन अक्सर वो लाइमलाइट में आ जाते हैं। पर्दे से गायब होने के बाद फरदीन का वजन बहुत बढ़ गया था। लेकिन अब एक्टर की जो तस्वीरें सामने आई है, वो सभी को हैरान कर रही है।
फरदीन को एक लंबे अरसे के बाद मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान फरदीन खान का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान हो गया। वह फैट से फिट हो चुके हैं। जब उन्हें स्पॉट किया गया तो उन्हें पहचान पाना मुश्किल था।
 
फरदीन ने वापस अपने पुराने लुक में आकर ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया था। हाल ही में फरदीन खान अपने हेयर स्टाइलिस्ट हाकिम अलीम के सैलून के बाहर पैपराजी के कैमरे में स्पॉट किए गए हैं। इस दौरान वो काफी कूल अंदाज में नजर आए। 
 
उन्होंने ब्लू डेनिम शर्ट के साथ सफेद पैंट पहनी है और मास्क भी लगाया हुआ था। उनका यह फिट लुक देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थम रहे हैं। इस दौरान जब पैपराजी ने उनसे पोज देने के लिए कहा तो फरदीन ने जवाब दिया कि, 'इसके साथ (मास्क) आप कैसी पिक्चर लेंगे?' 
 
बीते साल एक इंटरव्यू के दौरान फरदीन ने 18 किलो वजन घटाने के बारे में जानकारी दी थी और कहा था कि बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन का यह सफर अभी भी जारी है। उन्होंने आगे कहा कि, यह वो साल है, जब मैं 25 साल जैसा महसूस करना चाहता हूं लेकिन नहीं कर पा रहा हूं। 
 
बता दें कि फरदीन खान ने 90 के दशक में फिल्म 'प्रेम अगन' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद वे लव के लिए कुछ भी करेगा, ओम जय जगदीश, हे बेबी, जानशीं और ऑल द बेस्ट जैसी फिल्मों में नजर आए। उनकी आखिरी फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई 'दूल्हा मिल गया' थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहीं शनाया कपूर, करण जौहर ने किया डेब्यू फिल्म का ऐलान