फरहान अख्तर के लिए पिछले कुछ महीने मुश्किलों से भरे रहे। फिल्में पिट गईं और पत्नी से तलाक भी हो गया। बीती बातों को भूल कर फरहान अब नए सिरे से जुट गए हैं।
हाल ही में वीडियो चैट के दौरान सवाल-जवाब के दौर चले। फरहान से डॉन के बारे में न पूछा जाए, ऐसा भला कैसे हो सकता है। डॉन और डॉन 2 उनकी स्टाइलिश मूवीज़ मानी जाती है।
पूछा गया कि डॉन 3 बनेगी या नहीं? फरहान ने जवाब दिया कि जरूर बनेगी और जल्दी ही इस बारे में बताया जाएगा। क्या शाहरुख खान इसमें होंगे? इसका जवाब तो यही दिया जा सकता है कि बिना शाहरुख के डॉन 3 की कल्पना नहीं की जा सकती। प्रियंका चोपड़ा होंगी या नहीं, इस पर जरूर संदेह है।
फिलहाल फरहान एक और गलत कारण के कारण चर्चा में हैं। खबर है कि एक पार्टी में वे आदित्य रॉय कपूर से भिड़ लिए, जो श्रद्धा कपूर के कुछ ज्यादा ही नजदीक हो रहे थे। फरहान से यह बात बर्दाश्त नहीं हुई और पंगा हो गया।