Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फरहान अख्तर, विद्या बालन, वरुण धवन और परिणीति ने फैंस से किया प्राइम डे सेलेब्रेशन्स में शामिल होने का आग्रह

Advertiesment
हमें फॉलो करें फरहान अख्तर, विद्या बालन, वरुण धवन और परिणीति ने फैंस से किया प्राइम डे सेलेब्रेशन्स में शामिल होने का आग्रह
, शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (15:09 IST)
इस साल प्राइम डे सेलिब्रेशन से पहले, अमेजन प्राइम वीडियो को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ नाम को शामिल करने का मौका मिला है। फरहान अख्तर, विद्या बालन, परिणीति चोपड़ा से लेकर वरुण धवन, मनोज बाजपेयी, आर्या सहित भारत के सबसे पसंदीदा फिल्म सितारे एक विशेष रूप से क्यूरेट किए गए वीडियो में दर्शकों से अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्राइम डे सलेब्रेशन्स में शामिल होने का आग्रह कर रहे हैं। 
 
वीडियो आगे 6 भाषाओं में 8 ब्लॉकबस्टर शीर्षकों की एक झलक पेश करता है, जो कि प्राइम डे 2021 समारोह के हिस्से के रूप में सर्विस पर प्रीमियर होगा। 
 
इस साल, लाइन-अप में छह भाषाओं में कुछ बहुप्रतीक्षित फिल्में शामिल हैं, जिनका प्रीमियर 240+ देशों और क्षेत्रों में किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत फहाद फासिल अभिनीत मलयालम थ्रिलर मलिक के विश्व प्रीमियर से हुई, जो 15 जुलाई को लाइव हुआ, फरहान अख्तर स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा तूफ़ान जिसका प्रीमियर 16 जुलाई को हुआ। 
 
एक कन्नड़ कॉमेडी ड्रामा इकत और तमिल-तेलुगु में सरपट्टा परंबराई शामिल है। प्राइम वीडियो पर प्राइम डे समारोह की शुरुआत 8 जुलाई को विश्व स्तर पर द प्राइम डे शो के भारत प्रीमियर के साथ हुई, जिसमें तीन ग्रैमी विजेता बिली इलिश, एच.ई.आर. और किड क्यूडी, अपनी तरह के पहले तीन-भाग वाले इमर्सिव म्यूज़िकल शो है। 
इसके अलावा, अमेजन प्राइम वीडियो 23 जुलाई को एक मनोरंजक नए जमाने के कैंपस शो में प्यारे पात्रों को वापस लाने वाले अमेजन ओरिजिनल हॉस्टल डेज़ के दूसरे सीज़न को भी लॉन्च करेगा। सिर्फ़ यही नहीं, अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के पारखी वैश्विक हिट - जूडस और ब्लैक मसीहा को स्ट्रीम कर सकते हैं, जबकि एडल्ट्स और बच्चे समान रूप से टॉम एंड जेरी: द मूवी के साथ इतिहास की सबसे प्रिय प्रतिद्वंद्विता में से एक की वापसी का आनंद ले सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नसीरुद्दीन शाह की रिश्तेदार थीं सुरेखा सीकरी, जानिए दोनों के बीच का खास रिश्ता