इंडस्ट्री की फेमस फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता का निधन हो गया है। वह 63 साल की थीं। शरबरी कोलकाता में स्थित अपने घर में मृत पाई गईं। कहा जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया। हालांकि, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
खबरों के अनुसार गुरुवार की सुबह से ही शरबरी का फोन नहीं मिल रहा था। वह कोलकाता के ब्रॉड स्ट्रीट घर में अकेली रहती थीं। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रात को करीब 12:15 बजे उन्हें घर के बाथरुम से उनका शव बरामद किया। परिवार से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि डॉक्टर्स का कहना है कि डिजाइनर का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ, लेकिन उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
शरबरी के परिवार का कहना है कि आखिरी बार उन्हें मंगवार को डिनर करते हुए देखा गया था। इसके बाद ही उनकी किसी से बात नहीं हुई। उनके परिवार का कहना है कि वह बिल्कुल सही थीं और किसी भी तरह की कोई बात भी परेशान नहीं कर रही थी। अब पुलिस शरबरी के अचानक निधन की जांच कर रही है।
इस खबर के सामने आते ही शरबरी के चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरु कर दिया हैं। वहीं, राज चक्रवर्ती और अरिंदम सिल जैसी बंगाली हस्तियों ने भी उनके निधन पर दुख प्रकट किया है। शरबरी मशहूर बंगाली कवि अजित दत्ता की बेटी थीं। वह सालों से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में फैशन डिजाइनर के तौर पर काम करती आ रही थीं।