Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Cannes Film Festival 2024 में छाई यूपी की नैंसी त्यागी, खुद का डिजाइन किया आउटफिट पहन पहुंचीं रेड कार्पेट पर

हमें फॉलो करें Cannes Film Festival 2024 में छाई यूपी की नैंसी त्यागी, खुद का डिजाइन किया आउटफिट पहन पहुंचीं रेड कार्पेट पर

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 20 मई 2024 (11:53 IST)
Cannes Film Festival 2024: कान फिल्म फेस्टिवल 2024 में दुनियाभर के सेलेब्स का जलवा देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड की कई हसीनाएं भी कान के रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं। वहीं दिल्ली की फैशन इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यानी ने भी कान के रेड कार्पेट पर वॉक करके सभी का दिल जीत लिया है। 
 
कान 2024 डेब्यू में नैंसी ने खुद का डिजाइन किया हुआ पिंक कलर का रफल्ड गाउन पहना था, जिसका वजन करीब 20 किलो था। उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव बरनावा की रहने वाली नैंसी जिस अंदाज में कान फेस्टिवल में पहुंचीं उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। 
 
वहीं रेड कार्पेट पर वॉक के बाद नैंसी ने हिंदी में इंटरव्यू देकर भी सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने कान में शामिल होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, बहुत अच्छा लग रहा है, मेरा सपना भी नहीं था इतना बड़ा, जबकि मैं अभी यहां खड़ी हूं। तो बहुत अच्छा लग रहा है।
 
अपने आउटफिट को लेकर नैंसी ने कहा, ये ड्रेस मैंने खुद ही बनाया है, ये मेरा ही डिजाइन है और इसे बनाने में मुझे एक महीने का समय लगा है। इसे बनाने में 1000 मीटर कपड़ा इस्तेमाल हुआ है। 
 
कौन हैं नैंसी त्यागी?
नैंसी त्यागी एक पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वो बड़े-बड़े डिजाइनर्स को कॉपी करके ड्रेस सिलती हैं और इसके वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। नैंसी ऐसी पहली लड़की बनी हैं जिन्होंने कान के रेड कार्पेट पर अपने खुद के बनाए आउटफिट के साथ एंट्री ली। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ghajini के लिए आमिर खान नहीं यह एक्टर था निर्देशक की पहली पसंद