Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Fighter में वायुसेना की यूनिफॉर्म पहनकर रितिक और दीपिका को किस करना पड़ा भारी, मिला लीगल नोटिस

विंग कमांडर सौम्‍यदीप दास ने फाइटर मेकर्स को लीगल नोटिस भेज है

हमें फॉलो करें Fighter में वायुसेना की यूनिफॉर्म पहनकर रितिक और दीपिका को किस करना पड़ा भारी, मिला लीगल नोटिस

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 7 फ़रवरी 2024 (11:32 IST)
Film Fighter controversy: सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म में रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर एयर फोर्स पायलट के किरदार में नजर आए हैं। यह फिल्म रिलीज के बाद विवादों में भी फंस गई है।
 
फिल्म के एक सीन में रितिक और दीपिका को एयर फोर्स की यूनिफॉर्म पहने किस करते हुए दिखाया गया है। इसे लेकर विंग कमांडर सौम्‍यदीप दास ने मेकर्स को लीगल नोटिस भेज दिया है। विंग कमांडर ने फिल्‍म के डायरेक्‍टर सिद्धार्थ आनंद के साथ ही रितिक और दीपिका को भी मानहानि का कानूनी नोटिस जारी किया है।
 
webdunia
सौम्‍यदीप दास ने अपने लीगल नोटिस में कहा है कि एयर फोर्स का यूनिफॉर्म सिर्फ कपड़े का एक टुकड़ा नहीं है। यह देश की रक्षा के लिए त्याग, अनुशासन और अटूट समर्पण की निशानी है। यह यूनिफॉर्म एक पवित्र प्रतीक है, इसका इस्तेमाल रोमांटिक एंगल दिखाने के लिए करना गलत है। यह सिर्फ कपड़ा नहीं है। फिल्‍म में इसके साथ किसिंग सीन दिखाना, देश की सेवा में अनगिनत जवानों के बलिदान, उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाता है।
 
विंग कमांडर ने कहा, यूनिफॉर्म पहने अफसरों का फिल्‍म में इस तरह सार्वजनिक तौर पर रोमांटिक होना ना सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्‍क‍ि यह सीन उन्हें अपनी यूनिफॉर्म और ड्यूटी के प्रति गैर-जिम्मेदार और अनादरपूर्ण दिखाता है। 
 
उन्होंने मेकर्स से मांग की है कि वो फिल्‍म से इस सीन को हटाएं। वायुसेना से, उनके जवानों से दुनिया के सामने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। साथ ही लिखित तौर पर यह शपथ दें कि वो भविष्‍य में इस तरह का अपमान नहीं करेंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लव एंड वॉर के लिए रणबीर, आलिया और विक्की कौशल ने क्रिसमस 2025 तक अपने कैलेंडर किए ब्लॉक