Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'अजमेर 92' का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

हमें फॉलो करें 'अजमेर 92' का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 14 जुलाई 2023 (13:01 IST)
Film Ajmer 92 Teaser: फिल्म 'अजमेर 92' का टीजर रिलीज हो गया है। आंखें खोल देने वाले टीजर में बलात्कार की शिकार कई नाबालिग लड़कियों की आत्महत्या को दिखाया गया है, जिससे बड़े पैमाने पर अजमेर में दहशत और उन्माद फैला था। कहानी इस बात के इर्द-गिर्द घूमती है कि कैसे दुखी लड़कियों को शक्तिशाली पुरुषों द्वारा ब्लैकमेल किया गया था।
 
'अजमेर 92' महिलाओं के भीतर सशक्तिकरण की भावना जगाने, उन्हें अपनी चुप्पी तोड़ने और किसी भी प्रकार के अत्याचार के खिलाफ बहादुरी से बोलने के लिए प्रोत्साहित करने की आकांक्षा रखता है।
 
फिल्म के निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह ने कहा, मेरे लिए यह एक भावनात्मक और प्रभावशाली विषय था। इस संवेदनशील विषय की नाजुक प्रकृति को देखते हुए, इसे अत्यधिक सावधानी से संभालना महत्वपूर्ण था। हमने सहन की गई पीड़ा को प्रामाणिक रूप से चित्रित करने का प्रयास किया है। और साथ ही पात्रों द्वारा और समाज को एक कठोर संदेश भेजने का हरसंभव प्रयास किया है।
 
निर्माता उमेश नर्वदेश्वर तिवारी ने कहा, 'अजमेर-92' एक ऐसी कहानी है जो युवा लड़कियों पर हुए अत्याचार से प्रभावित परिवारों की पीड़ा, और लड़की और परिवार को जो शर्मिंदगी सहनी पड़ती है उसे दर्शाती है। हम हमारी फिल्म के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का आंदोलन और न्याय के लिए लड़ाई के उद्देश्य को मज़बूत करने का प्रयास कर रहें हैं।
 
फिल्म अभिनेता करण वर्मा ने कहा, अजमेर-92 में मुख्य भूमिका निभाना इसके गहन और सार्थक विषय को देखते हुए, बहुत ही डिमांडिंग साबित हुआ। फिल्म में पत्रकार को चित्रित करने की प्रक्रिया एक परिवर्तनकारी अनुभव था, जिसने मेरा मार्ग प्रशस्त किया और मेरे लिए नई चुनौतियों और क्षितिजों के लिए रास्ता बनाया।
 
रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रस्तुत यू एंड के फिल्म्स एंटरटेनमेंट, सुमित मोशन पिक्चर्स और लिटिल क्रू पिक्चर्स प्रोडक्शन, उमेश नर्वदेश्वर तिवारी द्वारा निर्मित, 'अजमेर 92' मूवी 21 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नितेश तिवारी के दिल के करीब है 'बवाल', बताया कैसे आया इस फिल्म का आइडिया