Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'अजहर' की सफलता के लिए दरगाह पहुंचे सितारे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film 'Azhar'
नई दिल्ली , सोमवार, 9 मई 2016 (23:28 IST)
नई दिल्ली। इस फिल्मी शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म 'अजहर' की सफलता के लिए इसके सितारे निजामुद्दीन दरगाह पहुंचे। इस मौके पर फिल्म में क्रिकेटर अजहरुद्दीन का किरदार निभा रहे इमरान हाशमी के साथ खुद क्रिकेटर अजहरुद्दीन भी मौजूद थे। 
इस मौके पर अजहरुद्दीन ने कहा कि मैं यहां हमेशा जियारत करने के लिए आता रहता हूं। ऐसा नहीं है कि मैं फिल्म के प्रमोशन के लिए आया हूं। मैंने फिल्म देखी है जिस तरीके से फिल्म बनाई गई है उससे मैं संतुष्ट हूं। इतना जरूर है कि फिल्म की जरूरत के हिसाब से इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है।
 
निजामुद्दीन दरगाह के प्रमुख हाजी सैयद आफाक अली निजामी ने कहा कि इमरान यहां अपनी हर फिल्म की कामयाबी की दुआ मांगने आते हैं और इमरान तथा फिल्म की निर्माता एकता कपूर के लिए यहां से हमेशा दुआ की जाती है। 
 
अजहरुद्दीन के खेल और निजी जीवन के उतार-चढ़ाव पर बनीं इस फिल्म का निर्देशन टोनी डिसूजा ने किया है। इस फिल्म में इमरान के साथ प्राची देसाई, नरगिस फाकरी, गौतम गुलाटी, मनजोत सिंह और लारा दत्ता भी अहम किरदार में है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजय देवगन की हीरोइन पर सलमान की नजर...