ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत में 'बाहुबली 2' की शानदार रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Bahubali 2
, शनिवार, 29 अप्रैल 2017 (00:24 IST)
हैदराबाद/ बेंगलुरु। कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल के जवाब का इंतजार लाखों भारतीय सिनेमा प्रेमी पिछले दो वर्षों से कर रहे थे और बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन के रिलीज होने के साथ ही लोगों को इस गूढ़ सवाल का जवाब मिल गया। फिल्म के दूसरे भाग को रिलीज होने के पहले दिन लोगों की शानदार प्रतिक्रिया मिली। 
 
निर्देशक एसएस राजामौली की विशेष इफेक्ट वाली 2015 की फिल्म के दूसरे भाग को रिलीज होने के पहले दिन लोगों की शानदार प्रतिक्रिया मिली और सिनेमा विश्लेषकों का मानना है कि पूरे देश में पहले दिन इसने 70 से 75 करोड़ रुपए की कमाई की।
 
मुंबई के एक्‍जीविटर अक्षय राठी ने बताया, अग्रिम बुकिंग जोरदार है। सौ से 200 सीटों तक कॉर्पोरेट बुकिंग चल रही है। सभी भाषाओं में पहले दिन की कमाई 70 करोड़ के आसपास होनी चाहिए। सप्ताहांत में 230 से 240 करोड़ रुपए की कमाई के साथ यह इतिहास बनाने वाला है।
 
तमिलनाडु में फिल्म के निर्माताओं और वितरकों के बीच कथित तौर पर वित्तीय विवाद के कारण फिल्म विलंब से रिलीज हुई। विवाद सुलझने पर सुबह 11 बजे के बाद फिल्म रिलीज हुई। फिल्म का दर्शकों को किस हद तक इंतजार था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सुबह पांच बजे से ही लोग सिनेमाघरों के बाहर कतार में लगने लगे।
 
कुकाटपल्ली इलाके में कॉलेज की छात्रा अनुषा ने बताया, मैं सुबह पांच बजे आई। मुझे दूसरे शो (रात्रि शो) के लिए टिकट मिला। मैं मैटिनी या पहले शो के लिए टिकट चाहती थी, लेकिन मैं खुश हूं कि मुझे टिकट मिला। 
 
फिल्म को लेकर लोगों में इतना जुनून था कि प्रशंसकों ने स्कूल और कार्यालय छोड़कर पहले दिन का पहला शो देखा और देश के विभिन्न हिस्से में कई लोगों ने 1500 रुपए तक की टिकट खरीदी। दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए राजामौली, फिल्म की हिरोइन अनुष्का शेट्टी और संगीत निर्देशक एमएम कीरवानी एक सिनेमा घर में पहुंचे।
 
बाहुबली में प्रमुख भूमिका निभाने वाले प्रभाष के प्रशंसकों ने फिल्म की रिलीज को लेकर बड़े-बड़े पोस्टर और कट आउट लगाए और सिनेमा घरों के बाहर प्रशंसकों ने उनके कट आउट पर दूध चढ़ाया।
 
हैदराबाद में प्रभाष का एक प्रशंसक उनकी वेशभूषा में फिल्म देखने पहुंचा। वह घोड़े पर सवार होकर हॉल तक पहुंचा जिसके पीछे एक ऊंट चल रहा था। ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट बुक माई शो ने कहा कि उन्होंने महज 24 घंटे में दस लाख से ज्यादा टिकट बेचे हैं जो आमिर खान अभिनीत दंगल की बुकिंग से ज्यादा है।
 
दिल्ली में पीवीआर और आईनॉक्स जैसे बड़े सिनेमा घरों ने अपनी कुल क्षमता का 80 फीसदी बाहुबली 2 के लिए आवंटित किया है। पीवीआर सिनेमा के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी ने कहा, पीवीआर ने भारत और दिल्ली में 'बाहुबली 2' के लिए अपनी कुल क्षमता का करीब 80 फीसदी आवंटित किया है। फिल्म की शानदार शुरुआत रही है। उन्हें उम्मीद है कि फिल्म पहले दिन करीब 75 करोड़ रुपए का व्यवसाय करेगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'बाहुबली 2' रचेगी बॉक्स आफिस पर इतिहास...