Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिल्म क्रू का होने जा रहा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, इस दिन जी सिनेमा पर होगी टेलीकास्ट

हमें फॉलो करें फिल्म क्रू का होने जा रहा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, इस दिन जी सिनेमा पर होगी टेलीकास्ट

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (11:20 IST)
Film Crew TV Premiere: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन के अभिनय से सजी फिल्म 'क्रू' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। वही अब इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने वाला है। यह फिल्म रविवार, 25 अगस्त को दोपहर एक बजे ज़ी सिनेमा पर टेलीकास्ट होगी।
 
फिल्म 'क्रू' मध्यम वर्ग के संघर्षों को दर्शाती है, जिनमें पैसों, नैतिकता और अनचाही नौकरियों को लेकर संघर्ष दिखाए गए हैं, जिन्हें एक मनोरंजक और विश्वसनीय कहानी के जरिए बखूबी परोसा गया है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zee Cinema (@zeecinema)

फिल्म के निर्देशक राजेश कृष्णन ने कहा, क्रू का सफर शुरू से अंत तक शानदार रहा। तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन जैसे शानदार कलाकारों के साथ काम करना खुशकिस्मती की बात है। उनकी केमिस्ट्री और सेट पर हमने एक-दूसरे को जो आज़ादी दी, उसने किरदारों और कहानी में कुछ इस तरह से जान फूंकी, जिसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। 
 
उन्होंने कहा, मेरा लक्ष्य एक ऐसी फिल्म बनाना था, जिसमें हास्य और जज़्बातों का स्वाभाविक संतुलन हो और कलाकारों की सहजता ने इसे आसान बना दिया। मेरा मानना ​​है कि दर्शकों को 'क्रू' पसंद आएगी क्योंकि यह अपने विषय पर एक नया नज़रिया पेश करती है और मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि दर्शक इससे कैसे जुड़ते हैं।
 
फिल्म क्रू तीन बिंदास फ्लाइट अटेंडेंट्स की कहानी है, जो सोने की तस्करी के जाल में फंस जाती हैं। जो किस्सा मस्ती और खेल से शुरू होता है, वो तब एक बड़ा मोड़ लेता है, जब उनकी अंतरात्मा जाग जाती है और फिर उनकी ज़िंदगी और ज्यादा उलझ जाती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तारक मेहता का उल्टा चश्मा : गोकुलधाम सोसाइटी से अचानक गायब हुआ अब्दुल, क्या शरद सांकला ने भी छोड़ा शो?