Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'फुकरे 3' के पहले गाने 'वे फुकरे' की झलक आई सामने, इस दिन रिलीज होगा पूरा गाना

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'फुकरे 3' के पहले गाने 'वे फुकरे' की झलक आई सामने, इस दिन रिलीज होगा पूरा गाना

WD Entertainment Desk

, रविवार, 10 सितम्बर 2023 (14:54 IST)
ve fukrey song: एक्सेल एंटरटेनमेंट की 'फुकरे 3' अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में है। निर्माताओं ने दर्शकों का ध्यान खीचनें के लिए पहले ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था। ये पॉपुलर फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है जिसमें फिल्म के सबसे पसंदीदा किरदारों जैसे हनी, भोली पंजाबन, चूचा, लाली और पंडित जी फिर से वापस आ रहे है।
 
फुकरे 3 सिनेप्रेमियों के बीच जबरदस्त चर्चा बटोर रही है और हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर के साथ, फिल्म को लेकर प्रत्याशा आसमान छू रही है। ऐसे में अब निर्माता इस कॉमेडी एंटरटेनर के पहले गाने 'वे फुकरे' के लॉन्च के साथ फिल्म की म्यूजिकल यात्रा को शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। गाने का टीज़र जारी कर दिया गया है और कहा जा रहा है कि यह एक अनोखा फुट-टैपिंग गाना है।
 
फुकरे फ्रेंचाइजी में गानों ने हमेशा एक अहम भूमिका निभाई है और पिछले दो भागों के साउंडट्रैक सभी के बीच बेहद लोकप्रिय हुए हैं।  पहले गाने वे फुकरे के अब आने के साथ, निर्माता बिना किसी शक एक चार्टबस्टर गाने के साथ सभी का मनोरंजन करने जा रहे हैं और गाने का टीज़र साफ तौर पर इसका संकेत देता है।
 
webdunia
'वे फुकरे' गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है। गाने को देव नेगी और असीस कौर ने गाया है और बोल शब्बीर अहमद ने दिए हैं। वहीं, गाने को बॉस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है।
 
मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी 'फुकरे' साल 2013 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके 4 साल बाद 2017 में 'फुकरे रिटर्न' रिलीज हुई थी। अब पूरे 05 साल बाद फिल्म का तीसरा पार्ट रिलीज हो रहा है। हालांकि इस पार्ट में अली फजल नजर नहीं आएंगे। 'फुकरे 3' 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैकलेस गाउन में तमन्ना भाटिया ने ढाया कहर, तस्वीरें वायरल