Kennedy gets standing ovation: बॉलीवुड फिल्मकार अनुराग कश्यप की फिल्म 'कैनेडी' का प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल में किया गया। फिल्म में राहुल भट्ट और सनी लियोनी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन के लिए चुना गया था। 'कैनेडी' को कान में करीब 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया।
सोशल मीडिया पर 'कैनेडी' के प्रीमियर का एक वीडियो शेयर हो रहा है, जिसमें दर्शक खड़े होकर फिल्म के लिए ताली बजा रहे हैं। 'कैनेडी' की कहानी एक अनिद्रा पीड़ित पुलिसकर्मी की है, जिसे मरा हुआ समझा गया था, लेकिन वह भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ काम कर रही है।
अनुराग कश्यप ने कहा, कान में दुनिया को अपनी फिल्म दिखाना हमेशा खास होता है। यह लाइफ के लिए एक यादगार पल होता है। 'कैनेडी' मेरे लिए बहुत ही खास फिल्म होने के साथ बेहद करीब है। हमने इस फिल्म को बनाने में अपना दिल और रुह लगाई है। दर्शकों की 7 मिनट लंबी तालियों की गड़गड़ाहट से मैं थैंकफुलनेस से भर गया हूं। मैं एक ही समय में बहुत एक्साइटेड महसूस कर रहा हूं।
सनी लियोनी ने कहा, 'कैनेडी' के साथ कान में अपनी शुरूआत करने के लिए रोमांचित हूं। यह तमाम कलाकारों के लिए एक ख्वाब होता है, और मैं इसका हिस्सा बनकर काफी प्राउड फील कर रही हूं। मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती कि वर्ल्ड व्यूअर्स इसे कैसी मूवी मानते हैं।
राहुल भट्ट ने कहा 'कैनेडी' हमारी मेहनत का फल है। फिल्म रोमांचक है, जो कि आपको बांधे रखती है। जब मैं अपनी टीम के साथ कान में दुनिया को हमारी फिल्म दिखा रहा था। तब मुझे गर्व महसूस हो रहा था। इसके लिए मैं सभी का खासकर अनुराग जी का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इसे मुमकिन बनाया।
'कैनेडी' राहुल भट्ट और सनी लियोनी अभिनीत अनुराग कश्यप द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म है। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, रंजन सिंह और कबीर आहूजा ने किया है। फिल्म के संगीत सुपरवाइजर आशीष नरूला हैं और गाने आमिर अज़ीज़ और बॉयब्लांक के हैं। फिल्म के संपादक तान्या छाबड़िया और दीपक कटार हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya