Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल ने साझा किया अपनी फिल्म नोटबुक के गाने 'नहीं लगदा' का अनुभव

हमें फॉलो करें प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल ने साझा किया अपनी फिल्म नोटबुक के गाने 'नहीं लगदा' का अनुभव
नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित फिल्म नोटबुक का पहला गाना 'नहीं लगदा' रिलीज हो चुका है और अपने पहले गाने की रिलीज से अभिभूत अभिनेता जहीर इकबाल और प्रणुतन ने अपना उत्साह व्यक्त किया है।

जहीर और प्रनूतन द्वारा अभिनीत कबीर और फिरदौस की अपरंपरागत प्रेम कहानी को दर्शाते इस रोमांटिक गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। गाने को मिल रही प्रतिक्रिया से दोनों कलाकारों ने विशाल मिश्रा के साथ टी-सीरीज़ के माध्यम से दर्शकों से इंस्टाग्राम पर लाइव अपने गाने बारे में खुलकर बातचीत की। 
फिल्म के इस पहले गाने में प्रनूतन द्वारा निभाए जा रहे फिरदौस के किरदार का भावनात्मक सफर दिखाया गया है। लाइव सेशन के दौरान नोटबुक की प्रनूतन से इस रोमांटिक गाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, फिरदौस के लिए यह गीत बेहद महत्वपूर्ण है। फिरदौस के जीवन से एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा को 'नहीं लगदा' में दिखाया गया है। इसलिए मुझे याद है, जब से मैंने कहानी सुनी और मैं इसे अंतिम रूप दे रही थी, यह हिस्सा मेरे जीवन में हमेशा एक तनाव की तरह था कि मैं यह कैसे करूंगी और फिर इसे नहीं लगदा में निगमित किया गया। तो हाँ, यह थोड़ा मुश्किल था, यह हिस्सा थोड़ा मुश्किल था।
 
webdunia
जब यह गाना लव एंथम बन जाने के बारे में पूछा गया, तो प्रनूतन ने कहा, यह होगा! मुझे नहीं पता कि सभी को कैसा लगेगा लेकिन हम 9 महीने से नहीं लगदा सुन रहे हैं। हर बार हम इसे सुनते रहते हैं। फिर भी आज तक, मैं इसे सुनना चाहती हूं।
 
जबकि यह प्रनूतन के लिए एक भावनात्मक अनुक्रम था, अभिनेता जहीर इकबाल ने नहीं लगदा के शूटिंग अनुभव को साझा करते हुए कहा, यह शूटिंग के लिए सबसे कठिन गानों में से एक था। इसे सुबह-सुबह या सूर्यास्त के दौरान ही शूट किया गया है, इसलिए जब हम इस गाने की शूटिंग कर रहे थे तो वह काफी ठंड का समय रहता था। झील में शूटिंग करना वाकई अनोखा और अच्छा अनुभव था।
 
उनकी पसंदीदा लाइन के बारे में पूछने पर जहीर इकबाल ने बताया, फिरता रहता है पागल सा, बस ये कहता है की तुझ बिन नहीं लगदा। मुझे दुआ लाइन भी पसंद है जो कुछ इस प्रकार है 'कैसी दूरियां कैसी सदायें, दिल क्यों तुम्हारा सुनता नहीं। यह एक शानदार लाइन है। इसमें बहुत अहसास छुपा है। 
 
कश्मीर की पृष्ठभूमि में स्थापित नोटबुक दर्शकों को एक रोमांटिक सफ़र पर ले जाएगी, जिसे देख कर जहन में सवाल उमड़ पड़ेगा कि, क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ प्यार में पड़ सकते हैं जिससे आप कभी मिले नहीं है? नोटबुक को कश्मीर की खूबसूरत घाटियों में फिल्माया गया है, जिसमें दो प्रेमी फिरदौस और कबीर की प्रामाणिक प्रेम कहानी के साथ-साथ बाल कलाकारों की दमदार कास्टिंग देखने मिलेगी जो कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अर्जुन कपूर संग इस रीति-रिवाज से शादी करेंगी मलाइका अरोरा!