मुंबई। पिछले दिनों जयगढ़ में फिल्म 'पद्मावती' शूटिंग के दौरान बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ करणी सेना द्वारा मारपीट की गई थी। पूरे मामले पर भंसाली प्रोडक्शन की सीईओ शोभा संत ने एक चिट्ठी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि हमने ऐसे तमाम बिंदुओं पर गौर किया जो करणी सेना की ओर से उठाए गए थे और हमने ऐसे दृश्य फिल्म में नहीं लेने का फैसला किया है जो किसी भी तरीके से समाज को ठेस पहुंचाते हों।
शोभा संत ने चिट्ठी में लिखा है कि आपसे हुई बातचीत के आधार पर इस फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच कोई प्रेम दृश्य नहीं फिल्माया जाएगा। हमने उन तमाम मांगों को मान लिया है जो करणी सेना ने हमारे सामने रखी थीं।
उन्होंने यह भी लिखा कि फिल्म 'पद्मावती' बनाने से पहले हमने इस पूरी कहानी पर शोध किया है। हमें पूरा विश्वास है कि इस फिल्म के बनने के बाद मेवाड़ को अपनी प्रतिष्ठित महारानी पर और गर्व होगा।
उल्लेखनीय है कि शूटिंग के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं की ओर से शूटिंग यूनिट के सदस्यों और डायरेक्टर भंसाली के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की थी। मारपीट और हंगामे के फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब वायरल हो गए थे।
इसके बाद लगातार विवाद बढ़ता जा रहा था। यहां तक कि फिल्म की यूनिट सामान समेटकर मुंबई रवाना हो गई थी। इसी कारण 29 जनवरी को यह एक चिट्ठी श्री राजपूत सभा के अध्यक्ष ठाकुर गिरिराजसिंह लोटवाड़ा को लिखी है। फिल्म में ‘पद्मावती’ राजस्थानी पृष्ठभूमि की कहानी है, जिसमें शाहिद कपूर, रणवीरसिंह, दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं।