Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 6 April 2025
webdunia

राधे के सेट पर सलमान खान ने बनाए 15 कड़े नियम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Salman Khan
, रविवार, 15 दिसंबर 2019 (14:52 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही फिल्म दबंग 3 में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। दबंग 3 अभी रिलीज भी नहीं हुई है और उनकी फिल्म राधे के लिए बज बनना शुरू भी हो गया है। सलमान खान भी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

 
फिल्म राधे के सेट पर सलमान खान ने कुछ कड़े नियम लागू किए हैं जिन्हें हर किसी के लिए फॉलो हर क्रू मेंबर व सेट पर काम कर रहे अन्य लोगों के लिए बहुत जरूरी है।
सलमान नहीं चाहते कि 'राधे' की रिलीज से पहले उससे जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी सेट से बाहर जाए। यही वजह है कि सलमान ने एक-दो नहीं बल्कि 15 नियम बनाए हैं, जिनमें कचरा फैलाने पर प्रतिबंध, फोटो खींचने पर बैन, दूसरों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग और काम करने के लिए एक स्वस्थ वातावरण बनाने पर जोर जैसे नियम शामिल हैं।
 
webdunia
सलमान ने यह भी नियम बनाया है कि सेट पर जो भी न्यूकमर्स हों उनकी पूरी तरह से मदद की जाए और मजाक न बनाया जाए। इसके अलावा सेट पर अनुशासन बनाकर रखा जाए। 
 
फिलहाल राधे की शूटिंग बांद्रा में महबूब स्टूडियो में चल रही है और वहीं पर इन नियमों की लिस्ट लगाई गई है। राधे को प्रभुदेवा निर्देशित कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सैफ अली खान की बेटी का किरदार निभाएंगी अनन्या पांडे!