Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सस्पेंस से भरी फिल्म 'RK/RKAY' का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखी निगेटिव से हीरो के गायब होने की अनोखी कहानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें सस्पेंस से भरी फिल्म 'RK/RKAY' का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखी निगेटिव से हीरो के गायब होने की अनोखी कहानी
, गुरुवार, 30 जून 2022 (14:24 IST)
रजत कपूर के निर्देशन में बनी अपकमिंग इंडियन मूवीमेकिंग कॉमेडी 'RK/RKAY' एक ऐसी कहानी है जो दर्शकों को फिल्मी दुनिया से जुड़े एक रहस्य के अंदर ले जाएगी। इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जो एक सस्पेंस के साथ दर्शकों को फिल्म देखने के लिए मजूबर करता है।

 
फिल्म के ट्रेलर में दर्शाया गया है कि फिल्म एक चिंतित निर्देशक (आरके) की एक दिलचस्प कहानी के इर्द गिर्द घूमती है, जिसने अभी ही अपनी नई फिल्म की शूटिंग पूरी की है, लेकिन एडिटिंग रूम से आए एक फोन कॉल के बाद कहानी नया मोड़ ले लेती है जिसमें कहा जा रहा है कि नेगेटिव्स से हीरो मिसिंग है। 
 
फिल्म की कहानी आगे चलकर सिनेमाई दुनिया के पर्दे के पीछे की दुनिया में जाती है जहां RK और उनकी टीम हीरो को खोजती नजर आती है। ये फिल्म 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन इसके साथ ही फिल्म कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में पहले ही अपनी छाप छोड़ चुकी है, जिसमें शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, फ्लोरेंस में रिवर टू रिवर फेस्टिवल, बुकियॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल, ऑस्टिन फिल्म फेस्टिवल और पुणे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शामिल हैं।
 
इस फिल्म को प्रियांशी फिल्म्स (प्रियम श्रीवास्तव और हर्षिता करकरे) द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म में मल्लिका शेरावत, कुब्रा सैत, रणवीर शौरी, मनु ऋषि चड्ढा, चंद्रचूर राय, अभिजीत देशपांडे, अभिषेक शर्मा, ग्रेस गिरधर और वैशाली मल्हारा प्रमुख भूमिकाओं में है। एनफ्लिक्स प्राइवेट लिमिटेड (नितिन कुमार और सत्यवर्रत गौड) एक मिथ्या टॉकी और प्रियाशी फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत ‘RK/Rkay’ को रजत कपूर द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते हो दिखाता अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' का गाना 'तेरे साथ हूं मैं' रिलीज