- फिल्म ने 5 दिन में किया 50 करोड़ का कलेक्शन
-
विवादों की वजह से फिल्म को मिल रहा फायदा
-
कई राज्यों में हो चुकी है फिल्म को बैन करने की मांग
The Kerala Story Box Office Collection : फिल्म 'द केरल स्टोरी' रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। फिल्म को पश्चिम बंगाल में बैन भी कर दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर 'द केरल स्टोरी' को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पांचवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है।
अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने पांचवे दिन की कमाई के मामले में सलमान खान की हालिया रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' को पछाड़ दिया है। फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने पांच दिन में 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का शानदार प्रदर्शन इस बात को दर्शाता है कि फिल्म को विवादों का भरपूर फायदा मिल रहा है।
'द केरल स्टोरी' ने पहले दिन 8.03 करोड़ रुपए की शानदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 11.22 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में और इजाफा हुआ और इसने 16.40 करोड़ रुपए की कमाई की। चौथे दिन फिल्म ने 10.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
वहीं 'द केरल स्टोरी' ने पांचवे दिन 11.14 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। पांच दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 56.86 करोड़ रुपए हो गया है। जहां सलमान की हालिया रिलीज फिल्म पांचवें दिन महज 6.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई थी वहीं 'द केरल स्टोरी' ने 11.14 करोड़ का कलेक्शन करके भाईजान को भी पछाड़ दिया है।
बता दें कि 'द केरल स्टोरी' कई राज्यों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। मध्य प्रदेश और यूपी में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। फिल्म को लेकर दर्शकों का एक्स्ट्रीम रिएक्शन है।
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में 3 लड़कियों के बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने और फिर उन्हें आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल करने की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में अदा शर्मा, सिद्धी इदनानी, योगिता बिहानी और सोनिया बलानी अहम किरदार में हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya